Palwal News: हरियाणा के पलवल में वकीलों के दो गुट भिड़े, ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या के प्रयास का आरोप
Palwal News शहर की न्यू कालोनी में वकीलों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने के आरोप लगाए गए हैं। कैंप थाना पुलिस न ...और पढ़ें

पलवल, जागरण संवाददाता। शहर की न्यू कालोनी में वकीलों के दो गुटों में झगड़ा हो गया। दोनों गुटों ने एक दूसरे पर फायरिंग करने के आरोप लगाए गए हैं। कैंप थाना पुलिस ने दोनों शिकायतों के आधार पर पांच नामजद सहित 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैंप थाना प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार न्यू एक्सटेंशन कालोनी के रहने वाले अधिवक्ता दीपक चौहान ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वह पलवल जिला अदालत में वकालत करते हैं। वह बार एसोसिएशन के प्रधान भी रहे हैं। बीती 19 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे वह अपने घर जा रहे थे। न्यू कालोनी में उसकी गाड़ी के सामने यशविंद्र, जितेंद्र, राजीव सहित चर-पांच अन्य ने गाड़ी अड़ा दी और उसके ऊपर सीधा फायरिंग शुरू कर दी।
अधिवक्ता दीपक चौहान का आरोप है कि उसने अपनी गाड़ी साइड से निकालने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग जारी रखी। इस दौरान उसकी गाड़ी में गोली लगी। वह किसी तरह जान बचाकर भागा। आरोप है कि पहले भी उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया था। बार रूम में हथियार तानकर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से मिली शिकायत में सावल विहार के रहने वाले यशविंद्र रावत ने शिकायत दी है कि बीती 19 अक्टूबर को न्यू कालोनी स्थित ओम शांति अपार्टमेंट में रहने वाले उसके दोस्त वकील अंकित चौहान का जन्मदिन था। वह उसके घर से अपने भाई विश्वेंद्र के साथ करीब 11 बजकर 50 मिनट पर गाड़ी से घर वापस आ रहा था।
न्यू कालोनी में पूर्व मंत्री करण दलाल के घर के सामने एडवोकेट संसार चौहान ने अपनी ईको स्पोर्ट कार को उसके पीछे लगा दिया और हथियार निकालकर उसके ऊपर फायर किया। उसने अपनी गाड़ी की रफ़्तार तेज कर दी। आगरा चौक स्थित केक स्पोट के आगे काले रंग की फार्चूनर गाड़ी को सड़क के बीच में लगा रखा था। उसने अपनी गाड़ी दूसरे रोड पर विपरित दिशा में घुमा दी। गाड़ी से दीपक चौहान व उसके साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जिला उपायुक्त के घर से सामने भी उसके आगे गाड़ी लगाकर रोकने का प्रयास किया गया। आरोप है कि जान से मारने की नीयत से उसके ऊपर फायरिंग की गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।