पलवल में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार, रंगदारी न देने पर रिटायर्ड SI पर बदमाश ने चलाई थी गोली
पलवल के राम नगर में हुई फायरिंग के बाद आरोपित के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित पर लूट हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज हैं। उसने कुसलीपुर गांव में एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के घर पर फायरिंग की थी। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित शहर के कैंप थाना अंतर्गत मकान में छिपा है।

जागरण संवाददाता, पलवल। पलवल शहर के राम नगर में दोनों तरफ से हुई फायरिंग के बाद आरोपित के पैर में गोली लगी। इसके बाद टीम ने आरोपित को धर दबोचा। कैंप थाना पुलिस में आरोपित के विरुद्ध हत्या के प्रयास का नया मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपित पर लूट, हत्या समेत कई मुकदमे दर्ज हैं।
आरोपित ने कुसलीपुर गांव में रविवार को दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर के घर पर जाकर फायरिंग की थी। मामले में कुसलीपुर गांव के रहने वाले बाबू लाल ने बताया था कि वह दिल्ली पुलिस से रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर हैं। वह अपने भाई महेश व अन्य स्वजन के साथ घर पर बैठे हुए थे।
आरोपितों ने आते ही दनादन फायरिंग की शुरू
उनके परिवार के अन्य सदस्य गांव में ही आयोजित समारोह में शिरकत करने के लिए गए थे। दोपहर के करीब एक बजे अचानक तीन कारों में सवार होकर गांव के ही रहने वाले मन्नू उर्फ नरेंद्र नाम के युवक के साथ 10-15 युवक आए। आरोपितों ने आते ही उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। उन्होंने किसी तरह अपनी जान बचाई।
आरोपितों ने डंडों से उनकी कुर्सी, बाइक और गली में खड़ी कार को भी तोड़ दिया। उन्होंने घर के दरवाजे बंद कर दिए और अपनी जान बचाने के लिए छत पर चढ़ गए। इसके बाद आरोपित उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
'प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करना है तो पैसे देने होंगे'
पीड़ित के अनुसार आरोपित मन्नू उनसे लगातार रंगदारी मांग रहा था। आरोपित ने करीब छह माह पहले भी उनसे फोन पर रंगदारी मांगी थी। आरोपित ने कई बार उनके भतीजे सोनू की कार को रोककर उससे भी रंगदारी मांगी थी। आरोपित ने कहा था कि प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करना है तो पैसे देने होंगे।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस (Palwal Police) में मामले में मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी थी। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित मन्नू शहर के कैंप थाना अंतर्गत मकान में छिपकर बैठा हुआ है। होडल क्रम ब्रांच और डिटेक्टिव स्टाफ पलवल की टीम ने बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे गए मकान में दबिश दी।
आरोपित मन्नू ने पुलिस को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस फायरिंग में एक गोली आरोपित के पैर में जा लगी। इसके बाद टीम ने आरोपित को पकड़ा लिया और उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।