Palwal Crime: वृंदावन दर्शन के लिए गई महिला की हत्या, झाड़ियों में फेंका शव
वृंदावन दर्शन करने के लिए निकली महिला की हत्या कर शव मंढनाका रोड स्थित खेत में लगी झाड़ियों में फेंक दिया गया। अभी आरोपित का सुराग नहीं लग पाया है। हथ ...और पढ़ें
जागरण संवाददाता, पलवल। वृंदावन दर्शन करने के लिए निकली महिला की हत्या कर शव मंढनाका रोड स्थित खेत में लगी झाड़ियों में फेंक दिया गया। अभी आरोपित का सुराग नहीं लग पाया है। हथीन थाना पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जान शुरू कर दी है।
हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल के अनुसार मामले में कैलाश नगर के रहने वाले गोपीराम ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसने करीब सात माह पहले अपनी सबसे बड़ी पुत्री शिवांगी की शादी गांव ताराका के रहने वाले राजेश के साथ की थी। करीब 20 दिन पहले से उसके पास आई हुई थी। बीती 23 जून की सुबह आठ बजे शिवांगी वृंदावन जाने की बात कह कर घर से निकली थी। मगर वह वापस घर नहीं लौटी।
शिवांगी के सिर पर चोट के निशान
उन्होंने कई बार शिवांगी के फोन पर कॉल किया, मगर उसका फोन नहीं मिला। इसके बाद सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि शिवांगी का शव मढनाका रोड पर बने खेत में झाड़ियां में पड़ा हुआ है। वह मौके पर पहुंचे और शिवांगी के शव की शिनाख्त की। उन्होंने पाया कि शिवांगी के सिर पर चोट के निशान है। शिवांगी की किसी ने हत्या कर शव झाड़ियां में फेंक दिया है।
हथीन थाना प्रभारी के अनुसार मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसएफएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। मृतका के शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में झुकी है। जल्द ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।