Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Palwal fire: पलवल की ARS कंपनी में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

    Updated: Tue, 04 Mar 2025 07:57 PM (IST)

    Palwal Factory Fire पलवल की एआरएस कंपनी में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिससे कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग इतनी भयावह थी कि सिलेंडर फटने की आवाजें आ रही थीं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आसपास की कंपनियों के कर्मचारी भी आग से घबराकर बाहर निकल आए।

    Hero Image
    Palwal News: बघौला पुलिस चौकी के समीप कम्पनी में शार्ट सर्किट से आग। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पलवल। बघौला पुलिस चौकी के समीप मंगलवार शाम अचानक शॉर्ट-सर्किट से एआरएस कंपनी के स्क्रैप में आग लग गई। इससे आग वहां रखे कैमिकल ड्रम में फैल गई। आग को देख कम्पनी में काम कर रहे कर्मचारी वहां से भाग निकले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फायर ब्रिगेड की गाडियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस आग में कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है, हालांकि अभी आग से हुए नुकसान का सही ब्यौरा नहीं मिल सका है।

    आग के समय 50 कर्मचारी थे मौजदू

    मंगलवार शाम कंपनी में करीब 50 कर्मचारी काम कर रहे थे। इनमें महिलाएं भी काफी संख्या में शामिल थी। कम्पनी में एक ठेकेदार के माध्यम से कुछ कर्मचारी गली टीन को बदलने का काम कर रहे थे। इसी बीच कंपनी में पीछे के हिस्से में पडे स्क्रैप में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई।

    देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग से सिलेंडर फटने की आवाज आ रही थी, इससे वहां लोगों की जुटी भीड़ दूर से ही आग का नजारा देखती रही। आसमान में धुआं ही धुआं हो गया। अचानक लगी आग को देख कंपनी में काम कर रहे कर्मचारी भी वहां से भाग खडे हुए।

    करीब दो घंटे में आग पर पाया काबू 

    धूंए से घिरी कंपनी को देख बघौला पुलिस चौकी इंचार्ज हरद्वारी लाल भी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के लिहाज से जनौली रोड से ट्रैफिक आवाजाही रोक दी। जिला उपायुक्त हरीश कुमार वशिष्ठ ने आग की सूचना मिलते ही तुरंत प्रशासन को अलर्ट कर दिया।

    फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। उधर, आसामान में धुआं देख बघौला समेत आसपास गांवों से लोग वहां पहुंच गए, लेकिन पुलिस (Palwal Police) ने किसी को आग से घिरी कंपनी की ओर नहीं जाने दिया।

    करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया। कंपनी के प्लांट हेड अनुभव शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले हुई बारिश से पैनल में शॉर्ट सर्किट हुआ है, इस कारण यह आग लगी। आग में कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी आंकलन नहीं हो सका है।

    आग से घबराए रहे पास की कंपनी के लोग

    एआरएस कंपनी में आग लगने से इससे सटी दूसरी कंपनी के कर्मचारी भी घबरा गए। इस आग को देख वे तुरंत कंपनी से बाहर निकल गए। पुलिस ने भी सुरक्षा के लिहाज से सभी को बाहर निकाल दिया।

    यह भी पढ़ें: Haryana Board Exam : पर्यवेक्षक निलंबित, पांच पुलिसकर्मियों पर भी लटकी निलंबन की तलवार; पेपर लीक का मामला