Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Palwal Murder: 25 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े हत्या, दोस्त पर लगा आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 07:01 PM (IST)

    कैंप थाना प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार जवाहर नगर कैंप के रहने वाले योगेंद्र ने शिकायत दी है कि वह 23 नवंबर बुधवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे अवतार रिंकू के ...और पढ़ें

    Palwal Murder: 25 वर्षीय युवक की दिनदहाड़े हत्या, दोस्त पर लगा आरोप

    पलवल, जागरण संवाददाता। जवाहर नगर कैंप में बुधवार दोपहर दिनदहाड़े 25 वर्षीय युवक की पत्थर मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप मृतक के साथी पर लगा है। कैंप थाना पुलिस ने मामले में नामजद युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया है। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पत्थर से सुरेंद्र के सिर पर किया वार

    कैंप थाना प्रभारी अनिल कुमार के अनुसार जवाहर नगर कैंप के रहने वाले योगेंद्र ने शिकायत दी है कि वह 23 नवंबर बुधवार दोपहर को करीब डेढ़ बजे अवतार, रिंकू के साथ जवाहर नगर कैंप स्थित सुपर मार्केट में खड़ा हुआ था। उसी समय जवाहर नगर कैंप के ही रहने वाले कल्लू और सुरेंद्र स्कूटी पर आए। कल्लू ने आते ही सुरेंद्र के साथ गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद आरोपित कल्लू ने सुरेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी और पास ही पड़े पत्थर से सुरेंद्र के सिर पर वार कर दिया।

    हमले में सुरेंद्र लहूलुहान हो गया और बेहोश होकर नीचे गिर गया। उसे घायल अवस्था में मौके पर ही छोड़कर आरोपित कल्लू अपनी स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया। आनन-फानन में सुरेंद्र को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल लेकर गए। करीब 20-25 मिनट बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

    लहूलुहान अवस्था में भी की मारपीट

    प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आरोपित कल्लू द्वारा पत्थर से वार करने के बाद सुरेंद्र लहूलुहान अवस्था में बेहोश होकर नीचे गिर गया, इसके बाद भी आरोपित उसे पीटता रहा। इस मामले मे डीएसपी विजय पाल के अनुसार हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।