Palwal Crime: 20 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या, प्रॉपर्टी डीलर ने साथी के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
पलवल जिले के चांदहट थाना अंतर्गत गांव किठवाड़ी में बीएससी में पढ़ाई करने वाले 20 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपने कार्यालय पर साथी के साथ मिलकर यह हत्या की है। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, पलवल। जिले के चांदहट थाना अंतर्गत गांव किठवाड़ी में बीएससी में पढ़ाई करने वाले 20 वर्षीय छात्र की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपने कार्यालय पर साथी के साथ मिलकर यह हत्या की है। चांदहट थाना पुलिस ने मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव का जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया है।
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार मामले में उत्तर प्रदेश के थाना कोसी कलां के गांव गिंडोह के रहने वाले चन्दन सिंह ने शिकायत दी है कि उसका भतीजा सचिन कोसी कलां में ही बीएससी में पढ़ाई करता था और गांव किठवाड़ी में अनिल दलाल के पास भी प्रॉपर्टी का काम करता था। शुक्रवार को सचिन परीक्षा देने के बाद अपनी बहन ज्योति को छोड़ने के लिए पलवल के कैलाश नगर आया था। अपनी बहन के घर से सचिन गांव किठवाड़ी में अनिल दलाल के प्रॉपर्टी डीलिंग कार्यालय पर गया था।
रवि और अन्य लोगों ने गोली मारकर हत्या की
अनिल दलाल के कार्यालय पर मथुरा के धर्म नगर का रहने वाला रवि भी नौकरी करता था। शुक्रवार रात को उन्हें सूचना मिली कि शुकरीब नौ बजे सचिन की गोली मार दी गई है। सूचना मिलते ही वह अपने भाई श्याम के साथ ग्रामीणों को लेकर अनिल के कार्यालय पहुंचा। कार्यालय पहुंचने पर उन्हें पता चला कि सचिन की रवि और अन्य लोगों ने गोली मारकर हत्या की है। इस हत्या में अनिल दलाल का भी हाथ है।
किठवाड़ी में एक युवक की हत्या
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह के अनुसार उन्हें शुक्रवार रात को सूचना प्राप्त हुई थी कि गांव किठवाड़ी में एक युवक की हत्या कर दी गई है। अनिल दलाल ने ही थाने में आकर पुलिस को इस हत्याकांड की सूचना दी थी। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि सचिन का शव खून से लथपथ हालत में सोफे पर पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया। एसएफएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। जिला नागरिक अस्पताल में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर स्वजन को सौंप दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।