Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्मी बढ़ते ही बिजली-पानी का संकट गहराया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Apr 2017 06:39 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, पलवल: गर्मी बढ़ते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली-पानी का संकट गहराने लगा है। ग्रामी

    गर्मी बढ़ते ही बिजली-पानी का संकट गहराया

    संवाद सहयोगी, पलवल:

    गर्मी बढ़ते ही ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली-पानी का संकट गहराने लगा है। ग्रामीण क्षेत्रों में मात्र तीन से चार घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है। कुछ गांवों में पिछले तीन दिन पूर्व आंधी से ठप हुई बिजली आपूर्ति को बहाल नहीं किया गया है, जिसके चलते ग्रामीण बिजली ही नहीं पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। गांव आली ब्राह्मण के ग्रामीण तो बृहस्पतिवार को अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष भी अपनी समस्या रख चुके हैं। शुक्रवार को जोधपुर गांव के ग्रामीणों ने बिजली निगम अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गांव जोधपुर सरपंच सुंदर ¨सह ने बताया कि गांव में बिजली की समस्या बहुत पुरानी है। बिजली अधिकारी रात में थोड़ी-बहुत देर के लिए बिजली चलाते थे और फिर बंद कर देते थे। पूछे जाने पर खराबी या ओवरलोड का बहाना बना देते थे। कुछ कर्मचारी तो रात में जान बूझकर आपूर्ति को बंद कर देते थे। पिछले काफी दिनों से कर्मचारियों का यही ड्रामा चल रहा था। अब तीन दिन पूर्व आई आंधी के बाद से आपूर्ति ठप पड़ी है। जनस्वास्थ्य विभाग के दोनों नलकूपों की लाइनों के भी तार टूटे बताए गए हैं। पेयजल आपूर्ति बंद होने से समस्या और ज्यादा बढ़ गई है। अब पेयजल के लिए शहर से लोगों को पानी ढोकर लाना पड़ता है। पीने के लिए तो ज्यादातर लोग खरीदकर पानी पी रहे हैं। अधिकारियों को शिकायत भी दी है, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई।

    ऐसे में दर्जनों गांवों में बिजली-पानी का संकट बना हुआ है। हाल ही में नया गांव के ग्रामीण भी बिजली-पानी संकट को लेकर अलावलपुर रोड पर जाम लगा चुके हैं। घुघेरा व कई अन्य गांवों के ग्रामीण भी हंगामा कर चुके हैं। शहर में भी दिन में बार-बार कट लगते रहते हैं।

    ----------

    पिछले तीन दिनों में दो-तीन बार आई आंधी के कारण कुछ स्थानों पर लाइनों में फाल्ट आ गए थे। कहीं तार टूट गए थे तो कहीं जंपर। कर्मचारी लाइनों को दुरस्त करने में लगे हुए हैं। जोधपुर गांव की मेरे पास कोई शिकायत नहीं है। इस बारे में अधीनस्थ स्टाफ से पता करवा कर समुचित कार्रवाई कराई जाएगी। वैसे ग्रामीण क्षेत्रों में निर्धारित शेडयूल के अनुसार आपूर्ति करने का प्रयास किया जा रहा है।

    - कृष्ण स्वरूप, अधीक्षक अभियंता, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण बिजली निगम।