चोरों को पकड़ने के लिए एसपी लगाई गुहार
जागरण संवाददाता, नूंह : खंड के गांव खेड़ली दोसा में अज्ञात चोरों ने तीन भैंस व एक गाय को च ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नूंह : खंड के गांव खेड़ली दोसा में अज्ञात चोरों ने तीन भैंस व एक गाय को चुराया था। लेकिन काफी समय बीतने पर अभी भी पुलिस के हाथ खाली है। जबकि चोरों ने जिस स्थान से पशुओं को वाहन में चढ़ाया था। वहां से उनका मोबाइल भी बरामद किया गया है। जिसमें सैकड़ों नंबर फीड मिले हैं। जिससे चोरों तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। लेकिन अभी तक पीड़ितों को थाने के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। जिससे परेशान होकर पीड़ित रामनिवास, गिरिराज ठेकेदार, मूलचंद फौजी, पूर्व सरपंच जीत ¨सह व ब्रह्मा ¨सह मेंबर ने पुलिस कप्तान से मिलकर चोरों को पकड़ने के लिए सोमवार को गुहार लगाई। जिससे पुलिस कप्तान ने पीड़ितों की बात को गंभीरता से लेते हुए नूंह थाने से इस मामले को सीआइए थाने में दे दिया है। जिससे अब देखना होगा कि पुलिस कब तक मामले की जांच कर चोरों तक पहुंचती है। पीड़ित रामनिवास ने बताया कि बीते तीन दिसंबर की आधी रात को उनके घर में बंधी तीन भैंसों को अज्ञात चोर चुराकर ले गए। उनको भैंस चोरी होने का सुबह पता चला। इधर-उधर भैंसों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद नूंह थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस में मामला भी दर्ज कर लिया। लेकिन अभी तक चोरों का कोई पता नहीं चला है।
........
मेरे पास यह मामला आज ही आया है। जल्द की मामले की जांच की जाएगी। जांच के आधार पर ही आरोपियों तक पहुंचा जाएगा। पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए पुलिस हर संभव कोशिश करेगी। सर्दी के बढ़ने से कुछ चोर भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। अगर किसी अज्ञात व्यक्ति पर उनको किसी प्रकार का शक होता है, तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जिससे आरोपियों तक जल्द पहुंचा जा सके।
तरुण दहिया, सीआइए, थाना प्रभारी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।