जर्जर तार दे रहे हादसे को न्योता, अब तक नहीं बदले तार
नगीना खंड के गांव मोहलाका में पिछले दो दशक पहले लगाए बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। लेकिन इन तारों की शिकायत के बावजूद भी निगम ने नहीं बदला है। ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, नगीना: नगीना खंड के गांव मोहलाका में पिछले दो दशक पहले लगाए बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। लेकिन इन तारों की शिकायत के बावजूद भी निगम ने नहीं बदला है। ये तार रात में कई बार टूट जाते हैं जिससे कई बार बड़े हादसे होने से बच गए हैं। इस संबंध में निगम के एसडीओ को शिकायत भी दी जा चुकी है। लेकिन जेई के द्वारा स्टीमेट बनाकर जल्द ही तारों को बदलने का आश्वासन दिए जा रहे हैं। लेकिन पिछले एक दशक से जर्जर तारों को नहीं बदला गया है।
गांव के अयूब नंबरदार, कायम, अफजल, रमजान पूर्व सरपंच, ईसब, ललित कुमार, मुकेश सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि यह तार बार-बार टूट जाते हैं जिससे उनके गांव की बिजली कई दिनों तक गुल रहती है। इस संबंध में दर्जनों बार निगम के कर्मचारी व अधिकारियों को शिकायत भी दी जा चुकी है। लेकिन अधिकारियों के कान के तले जू तक नहीं रेंग रही है। अयूब ने बताया कि रात में पिछले साल यह तार टूट गए थे। वह तार एक भैंस के ऊपर गिर गए थे जिससे वह भैंस भी मर मर गई। इसकी शिकायत भी एसडीओ को दी गई। लेकिन इसके बावजूद भी तार नहीं बदले हैं। उन्होंने रोष भरे शब्दों में कहा कि इन तारों की वजह से उनके बच्चे सही प्रकार से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं और ना ही पानी समय पर मिल पा रहा है। कुल मिलाकर रोजमर्रा के सभी काम ठप पड़े हुए हैं।
उन्होंने बताया कि इन तारों की हालत गर्मियों में और भी ज्यादा खराब होती है। एक दिन में कई-कई बार तार टूट कर गिर जाते हैं। बार-बार तारों को लगाया जाता है लेकिन फिर भी यह तार नहीं चल पा रहे हैं। इसलिए उन्होंने निगम के अधिकारियों से इन तारों को जल्द से जल्द बदलने की मांग की है। - मोहलाका गांव का स्टीमेट तारों को बदलने के लिए बनाया जा चुका है। जल्द ही गांव के जर्जर तारों को बदला जाएगा। इस संबंध में निगम पूरी तरह गंभीर है।
- समीम अहमद, एसडीओ, बिजली निगम नगीना।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।