Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नूंह में 1.5 करोड़ की लूट के मामले में छह टीमों का गठन, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस; जल्द खुलेगा राज

    Updated: Mon, 29 Dec 2025 04:23 PM (IST)

    नूंह के पिनगवां में एक ज्वेलर्स की दुकान में हुई लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने छह ...और पढ़ें

    Hero Image

    नूंह पुलिस। जागरण

    जागरण संवाददाता, नूंह। नूंह के पिनगवां में ज्वेलर्स की दुकान में लगभग डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने जांच के लिए छह टीमें गठित की हैं। इसके पुन्हाना के डीएसपी जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में भी एक टीम अलग से जांच में जुट गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार की तरफ से छह टीमों को गठन किया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आराेपितों की पहचान का कार्य शुरू कर दिया गया है।

    पुलिस का कहना है कि शहर के बाहर के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। बताया गया है कि उस कार की तलाश की जा रही है, जिसमें बदमाश बैठकर आए थे। छह टीमों में क्राइम ब्रांच के अलावा कई थानों की पुलिस को जिम्मेवारी दी गई है।