Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नासिर-जुनैद हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है...' राजस्थान पुलिस की पूछताछ में रटता रहा मोनू मानेसर

    By Satyendra SinghEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Wed, 13 Sep 2023 08:21 PM (IST)

    नासिर तथा जुनैद की हत्या के मामले गोरक्षक मोनू मानेसर को दो दिन की रिमांड पर लेकर राजस्थान पुलिस ने करीब चार घंटे पूछताछ की है। इस दौरान वह पुलिस से यहीं कहता रहा है कि उसका नासिर-जुनैद की हत्या से कोई लेना-देना नहीं है। माेनू को नूंह हिंसा से जोड़ कर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में मंगलवार को नूंह पुलिस ने नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया था।

    Hero Image
    नासिर-जुनैद हत्याकांड में मोनू मानेसर से करीब चार घंटे हुई पूछताछ

    नूंह, जागरण संवाददाता। नासिर तथा जुनैद की हत्या मामले में संलिप्तता को लेकर गोरक्षक मोनू मानेसर को दो दिन की रिमांड पर लेकर राजस्थान पुलिस ने पूछताछ की है। बुधवार को करीब चार घंटे तक हुई पूछताछ के दौरान मोनू यही कहता रहा कि उसका हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। जब वारदात हुई थी तो उस रात वह एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में देर रात था। जिसके फुटेज भी पुलिस ले सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बृहस्पतिवार को खत्म हो जाएगी मोनू की रिमांड

    हालांकि पूछताछ में क्या निकला इस बात की जानकारी डीग के पुलिस अधिकारी बताने से बच रहे हैं। मोनू की बृहस्पतिवार को रिमांड अवधि पूरी हो जाएगी। गुरुग्राम के मानेसर के रहने वाले माेनू मानेसर को नूंह हिंसा से जोड़ कर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में मंगलवार की दोपहर नूंह पुलिस ने नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया था।

    उसके विरुद्ध नूंह के साइबर क्राइम थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी। माेनू को गिरफ्तार करने के बाद नूंह पुलिस ने उसे जिला अदालत में पेश किया, अदालत 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भोंडसी जेल भेजने के निर्देश दे चुकी थी, लेकिन गिरफ्तारी की सूचना पाकर डीग पुलिस टीम नूंह की जिला अदालत पहुंची और नासिर तथा जुनैद की हत्या में मोनू की संलिप्तता बता ट्रांजिड रिमांड मांगा था। जिसके बाद अदालत ने रिमांड दे दी थी।

    मोनू मानेसर से पुलिस ने पूछा ये सवाल

    डीग पुलिस टीम मोनू को लेकर डीग पहुंची और कामा में ही विशेष अदालत के सामने पेश कर मोनू को दो दिन की रिमांड पर लिया था। बताते हैं कि पुलिस ने पूछताछ के दौरान मोनू से पहला यही सवाल किया कि 16 फरवरी की रात वह कहां था, मोनू ने कहा कि वह एक होटल में आयोजित कार्यक्रम था। इसके बाद मोनू से अन्य सवाल किए गए, लेकिन वह हर सवाल का जवाब देता रहा।

    इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपित से संबंधों को लेकर भी मोनू से सवाल हुए। उत्तर में माेनू ने कहा कि गोरक्षक दल के सदस्य होने के नाते व रिंकू सैनी औरी अन्य के संपर्क में रहता था पर घटना को लेकर उनसे कोई बात नहीं हुई। बता दें कि घाटमिका गांव के रहने वाले नासिर और जुनैद को भिवानी लाकर 16 फरवरी को बोलेरो में जिंदा जला हत्या कर दी गई थी।

    यह भी पढ़ें- दो दिन पहले बैठक में बना था मोनू को गिरफ्तार करने का प्लान, नूंह हिंसा के बाद पुलिस पर बन रहा धा दबाव

    मामले में हैं मोनू सहित 19 लोग आरोपित

    इस मामले में माेनू सहित 19 लोगों को आरोपित बनाया गया था। 17 फरवरी को नूंह के फिरोजपुर झिरका के रहने वाले रिंकू सैनी को डीग हनुमानगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। गांव घाटमिका राजस्थान की कामा विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है। यहां से कांग्रेस पार्टी से विधायक जाहिदा खान हैं, जो प्रदेश सरकार में शिक्षा मंत्री भी हैं। माेनू को गिरफ्तार करने के लिए वह अपनी सरकार पर लगातार दबाव बना रही थी।

    राजस्थान के पुलिस महानिदेशक तक यह बयान दे चुके थे कि हत्याकांड में मोनू की सीधे संलिप्तता नहीं है। पीछे से क्या भूमिका है उसकी जांच की जा रही है। मोनू की गिरफ्तारी होने पर जाहिदा बुधवार को गांव घाटमिका पहुंची तो उन्होंने कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए। एक पक्ष उनके साथ था जबकि दूसरा पक्ष विरोध् कर रहा था। हालत तनाव पूर्ण होने पर वह वहां से चली आई।

    यह भी पढ़ेंकई शहरों में नेटवर्क...पुलिस से पहले गोतस्करी की मिलती खबर; मोहित यादव से गोरक्षक मोनू मानेसर बनने की कहानी