Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेवात के पुलकित अग्रवाल ने रचा इतिहास सेना में बने लेफ्टिनेंट, आर्मी के साथ-साथ नेवी में भी हुआ था सेलेक्शन

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Sat, 11 Dec 2021 01:38 PM (IST)

    पुलकित को 11 दिसंबर के दिन देहरादून में पासआउट परेड के दौरान दो स्टार प्रदान कर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलकित अग्रवाल ने यूपीएससी के तहत होने वाली सीडीएस 2019 की परीक्षा में इतिहास रचते हुए एक साथ दो टेस्ट क्लीयर किए थे।

    Hero Image
    अपने माता-पिता के साथ लेफ्टिनेंट पुलकित अग्रवाल।

    फिरोजपुर झिरका [अख्तर अलवी]। देश के सबसे पिछड़े जिलों की श्रेणी में आने वाले मेवात के पुलकित अग्रवाल ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट का पद पाकर मेवात और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। पुलकित को 11 दिसंबर के दिन देहरादून में पासआउट परेड के दौरान दो स्टार प्रदान कर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलकित अग्रवाल ने यूपीएससी के तहत होने वाली सीडीएस 2019 की परीक्षा में इतिहास रचते हुए एक साथ दो टेस्ट क्लीयर किए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलकित ने सीडीएस की इंडियन मिल्ट्री एकादमी में 67वां और और इंडियन नेवेल एकादमी में आल इंडिया रेंक में 33वां स्थान पाया था। दोनों परीक्षाओं में उतीर्ण करने वाले पुलकित ने सेना में जाने का निर्णय लिया था। पुलकित पिछले 18 माह से देहरादून स्थित इंडियन मिल्ट्री एकादमी में ट्रैनिंग ले रहे थे। शनिवार को उनके प्रशिक्षण का आखिरी दिन था। इस अवसर पर उनके माता-पिता उनकी पासआउट परेड में शामिल होने देहरादून पहुंचे और अपने लाड़ले बेटे लेफ्टिनेंट पुलकित अग्रवाल को दूसरा स्टार लगाकर न केवल हर्ष व्यक्त किया बल्कि बेटे की कामयाबी देखकर उनके आंसू भी छलक आए।

    मूलरुप से फिरोजपुर झिरका के रहने वाले पुलकित अग्रवाल के पिता फनेंद्र अग्रवाल लेक्चरार हैं। उनकी माता कल्पना जैन वर्तमान में राजस्थान में शिक्षिका हैं। उनके दादा देवकी नंदन अग्रवाल एक पत्रिका के संपादक हैं।

    पुलकित के सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर पूर्व परिवहन मंत्री एवं विधायक आफताब अहमद, भाजपा के वरिष्ठ नेता जाकिर हुसैन, विधायक एवं पूर्व मंत्री इलियास मोहम्मद, विधायक मामन खान, भाजपा नेता नसीम अहमद, राकेश जैन, उमर पाड़ला, वरिष्ठ अधिवक्ता इसाक मोहम्मद, जिला मीडिया प्रभारी मनीष जैन, राजकुमार गर्ग, चेयरमैन सुनील जैन, बार प्रधान यावर आलम, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव जैन, निगरानी समिति अध्यक्ष नरदेव आर्य, पार्षद संजय बत्रा, कांग्रेस नेता राजकुमार चुटानी सहित काफी लोगों ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने पुलकित अग्रवाल को बधाई दी है।