Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nuh Violence: अदालत ने मामन खान को 2 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा, धारा 144 लागू; 24 घंटे तक इंटरनेट बंद

    By Jagran NewsEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 03:36 PM (IST)

    हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा से पूर्व भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने गुरुवार को राजस्थान से गिरफ्तार किया था। आज कांग्रेस विधायक को एसआईटी अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने कांग्रेस नेता को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले पुलिस ने पहले जिले में धारा 144 लागू कर दी थी।

    Hero Image
    मामन खान को अदालत में पेश करने से पहले पुलिस ने जिले में बढ़ाई सुरक्षा।

    नूंह/मेवात, जागरण संवाददाता। हरियाणा के नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा से पूर्व भड़काऊ पोस्ट करने के आरोप में कांग्रेस विधायक मामन खान को पुलिस ने गुरुवार को राजस्थान से गिरफ्तार किया था। आज कांग्रेस विधायक को एसआईटी अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने मामन खान को कोर्ट में पेश करने से पहले जिले में धारा 144 लागू कर 16 सितंबर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूंह में भारी पुलिस बल तैनात

    पुलिस ने विधायक को अदालत में पेशी को ध्यान में रखते हुए जिला के प्रमुख स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से फिरोजपुर झिरका में दो कंपनी अतिरिक्त बल थाने बुलाकर ड्यूटी प्वाइंट पर लगाया गया है।

    नूंह तथा फिरोजपुर झिरका और बड़कली चौक तथा आरोपित विधायक के गांव भादस में भी पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। प्रमुख जगहों पर आरएएफ की भी तैनाती की जा रही है। 

    Nuh

    जिले में धारा 144 लागू

    वहीं, प्रशासन ने जिले में धारा 144 लागू कर राजस्थान से जुड़ी सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी है और वाहनों की जांच करने के बाद ही लोगों को जिला में प्रवेश करने दिया जा रहा है। साथ ही प्रशासन ने लोगों से जुमे की नमाज अपने घर पर ही अदा करने की अपील की है।  मामन फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।

    नूंह में इंटरनेट बंद

    सूत्रों के मुताबिक पुलिस को जानकारी मिली है कि कांग्रेस विधायक मामन खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक हंगामा या बवाल कर सकते हैं। जिसके चलते पुलिस ने जिले में धारा 144 लागू कर 16 सितंबर रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इसके अलावा पुलिस ने तावडू में दुकानों को भी बंद करा दिया है। 

    यह भी पढ़ें: Nuh Violence: नूंह हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान राजस्थान से गिरफ्तार, MLA पर लगे हैं ये आरोप