Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nuh Violence: नूंह हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान राजस्थान से गिरफ्तार, MLA पर लगे हैं ये आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Fri, 15 Sep 2023 12:52 AM (IST)

    हरियाणा के नूंह जिले में हुई हिंसा में षड्यंत्र रचने के आरोप में फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। हरियाणा पुलिस ने उन्हें राजस्थान से गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को उन्हें नूंह जिला अदालत में पेश किया जाएगा। बता दें कि 31 जुलाई को नूंह जिले में बृजमंडल यात्रा निकालने के दौरान हिंसा हुई थी।

    Hero Image
    नूंह हिंसा के मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान राजस्थान से गिरफ्तार।

    नूंह, जागरण संवाददाता। Nuh Violence: 31 जुलाई को नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा में वर्ग विशेष के लोगों को भड़काने के आरोप में पुलिस की विशेष टीम ने कांग्रेस विधायक मामन खान (Congress MLA Maman Khan) को गिरफ्तार कर लिया है। विधायक को जयपुर से हरियाणा पुलिस की विशेष टीम ने गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोपित विधायक को नूंह की जिला अदालत में शुक्रवार को पेश किया जाएगा। हिंसा के लिए लोगों को भड़काने के आरोप में नूंह के फिरोजपुर झिरका विधानसभा क्षेत्र से विधायक मामन को हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी ने पहले 25 अगस्त को नोटिस देकर 31 अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था।

    दो बार नोटिस देने के बाद भी नहीं आए

    नोटिस के जवाब में विधायक ने मेडिकल भेज दिया कि वह बुखार से पीड़ित हैं। उसके बाद पुलिस की ओर से पांच सितंबर को दूसरा नोटिस दिया गया और दस सितंबर को जांच में शामिल होने के लिए नूंह पुलिस लाइन बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आए।

    गिरफ्तार से बचने के लिए पहुंचा हाईकोर्ट

    मामन ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका डाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने से बचाव करते हुए तर्क दिया कि मामले की जांच उच्च अधिकारियों की निगरानी वाली एसआईटी से कराई जाए। सरकार अपनी विफलता के लिए उन्हें मोहरा बना रही है।

    विधायक ने कहा- वह हिंसा वाले दिन इलाके में नहीं थे

    हाईकोर्ट ने सरकार को और संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी करते हुए मामन को निचली अदालत में याचिका डाले की सलाह देते हुए अगली तारीख दे दी। विधायक की ओर से कहा गया था कि वह घटना वाले दिन इलाके में नहीं थे, जबकि पुलिस उनके विरुद्ध पूरे सबूत एकत्र किए हुए थी।

    ये भी पढ़ें- पति की तलाश में गुरुग्राम पहुंची महिला, बोली- कांग्रेस विधायक मामन खान की पत्नी हूं, MLA के घर पर किया हंगामा

    विधायक के मैसेज हुए वायरल

    मामन के कई समर्थक पकड़े गए, जिन्होंने कबूला की उन्हानें विधायक द्वारा मोनू मानेसर मेवात में आए तो प्याज की तरह फोड़ देंगे, इसके अलावा हिंसा के एक दिन पहले हम मेवात की जनता के साथ हैं विधान सभा में लडाई लड़ी यहां भी लड़ेंगे, इसी मैसेज पर हिंसा में शामिल हुए।

    ये भी पढ़ें- Monu Manesar: राजस्थान पुलिस को मोनू मानेसर की मिली ट्रांजिट रिमांड, नासिर-जुनैद हत्याकांड में करेगी पूछताछ

    बिट्टी और मोनू की हो चुकी है गिरफ्तारी

    हालांकि मामन सफाई देते रहे, पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी लोकेशन भी ट्रैक की है। यह तो तय था कि बिट्टू बजरंगी और मोनू मानेसर की गिरफ्तारी के बाद मामन का पकड़ा जाएगा।

    31 जुलाई को हुई हिंसा में छह लोगों की मौत

    31 जुलाई को नूंह जिले में बृजमंडल यात्रा निकालते समय हिंसा हो गई थी। इस दौरान हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें दो होमगार्ड भी थे। इसके अलावा 80 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। यह हिंसा नूंह जिले के बाद आसपास के जिलों, पलवल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, सोनीपत, फरीदाबाद जिलों में भी हिंसा फैल गई थी।