Nuh Violence: कांग्रेस विधायक मामन खान को अदालत ने दी नियमित जमानत, हिंसा उकसाने का लगा है आरोप
Maman Khan on Nuh Violece नूंह हिंसा के मामले में आरोपितों को उकसाने के आरोप में कांग्रेस के विधायक मामन खान को जिला अदालत ने नियमित जमानत दे दी है। त ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नूंह। Maman Khan on Nuh Violece: नूंह हिंसा के मामले में आरोपितों को उकसाने के आरोप में कांग्रेस के विधायक मामन खान (Maman Khan) को जिला अदालत ने नियमित जमानत दे दी है।
तीन अक्टूबर से आज तक विधायक मामन खान अंतरिम जमानत पर थे। हरियाणा के कई जिलों में जलाभिषेक यात्रा के दौरान दों संगठनों के बीच हिंसा भड़की थी, जिसे भड़ाकने के आरोप मामन खान पर लगे थे।
SIT ने किया था जमानत का विरोध
जब मामन खान को जब अंतरिम जमानत मिली थी, तब कोर्ट में SIT ने विधायक मामन खान को जमानत नहीं देने की बात पर जोर दिया था। SIT की ओर से DSP सतीश वत्स ने कोर्ट में कहा था कि मामन खान के मोबाइल और लैपटॉप की साइबर सेल की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर आनी, जिससे यह सिद्ध हो जाएगा कि मामन खान ने हिंसा में शामिल आरोपितों को उकसाया था और वह लगातार उन आरोपितों के संपर्क में थे।
यह भी पढ़ें- Nuh News: नूंह हिंसा से जुड़े केस में मामन खान को कोर्ट से बड़ी राहत, कांग्रेस विधायक को मिली अंतरिम जमानत
SIT की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने मामन खान को 18 अक्टूबर यानी आजतक के लिए अंतरिम जमानत दी थी। बता दें कि अदालत ने मामन खान को सशर्त जमानत दी थी। अदालत ने कहा था कि मामन खान जांच को लेकर पूरा सहयोग करेंगे। इसके बाद आज मामन खान को नियमित जमानत दे दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।