नूंह में दर्दनाक हादसा, कालकाजी से दर्शन कर लौट रहे दो युवकों की मौत; परिजनों में मचा कोहराम
नूंह जिले में एक दुखद सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई। राहुल (28 वर्ष निवासी तावडू) और अजय (30 वर्ष) दिल्ली कालकाजी से दर्शन करके लौट रहे थे तभी उनकी कार शिकारपुर गांव के पास एक खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे हुआ।

जागरण संवाददाता, नूंह। हरियाणा के नूंह जिले में आज (शुक्रवार) को एक दर्दनाक हादसा हो गया।दिल्ली कालकाजी से दर्शन कर कार से लौट रहे दो युवाओं की सड़क हादसे में मौत हो गई।
बताया गया कि युवाओं की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई थी। मृतक की पहचान राहुल निवासी तावडू 28 वर्ष और अजय 30 वर्ष बताई गई है।
यह भी पढ़ें- लापरवाही की हद! दिल्ली में तीन मासूमों की जिंदगी निगल गए नाले, फिर भी आंखें मूंदे बैठे हैं अधिकारी
वहीं, पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। यह हादसा शुक्रवार अल सुबह लगभग 3:00 के करीब शिकारपुर गांव के मोड़ से आगे हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।