Nuh Violence LIVE Updates: नूंह और सोहना में उपद्रवियों ने मचाया तांडव, दो होमगार्ड की गई जान
Nuh Violence Live News हरियाणा के नूंह में हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए 15 टीम बनाई गई। मामले में सीआईडी इनपुट जुटा रही है। उपद्रव को देखते हुए जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। हरियाणा से जुड़ी राजस्थान के भरतपुर की सीमा को भी सील किया गया है।

नूंह में उपद्रव को देखते हुए कई जिलों की पुलिस मौके पर पहुंची है। इसके साथ ही नूंह जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई और धारा 144 लागू कर दी है। वहीं, नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद जिलों में 1 अगस्त मंगलवार को सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
इनपुट- सत्येंद्र सिंह, अंकुर अग्निहोत्री, अमित सैनी, विनय त्रिवेदी, आदित्य राज।
हिंसक उपद्रव पर राज्य सरकार भी सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गृह सचिव और डीजीपी से मामले पर रिपोर्ट ली। उन्होंने आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि शांति बहाली के प्रयास जारी हैं।
हरियाणा के नूंह में हुई उपद्रव की घटना को देखते हुए पलवल जिलाधीश नेहा सिंह ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संवेदनशील इलाकों में ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
नूंह में हिंसक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए 15 टीम बनाई गई। मामले में सीआईडी इनपुट जुटा रही है। उपद्रव को देखते हुए जिले में रैपिड एक्शन फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं। हरियाणा से जुड़ी राजस्थान के भरतपुर की सीमा को भी सील किया गया है।
नूंह जिला के हर थाना की जिम्मेदारी आईपीएस अधिकारी को दी गयी। 11 बजे उपायुक्त प्रशांत पंवार की अध्यक्षता में अमन चैन कमेटी की बैठक होगी। आरएएफ की दस कंपनी अब तक जिले में पहुंची। दस बजे पूरे जिले में फ्लैग मार्च निकालने की तैयारी चल रही है।
एसपी नरेन्द्र सिंह बिजारणिया ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि जिला में फिलहाल हालात सामान्य है और स्थिति नियंत्रण में है। दोषियों की पहचान कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। इस मामले को लेकर एसपी की ओर से एक बड़ी शान्ति वार्ता आज यानी 1 अगस्त को प्रातः 11 बजे पुनः आयोजित की जाएगी।
Nuh Violence Live Updates : हरियाणा के नूंह में दो समुदायों में हिंसक झड़प को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। उपद्रव को देखते हुए शाम को जिला उपायुक्त प्रशांत पंवार ने धारा 144 लागू कर दी। शाम चार बजे के बाद दो अगस्त तक के लिए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी तरह के अफवाह को फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
#WATCH | Aftermath of clash that broke out between two groups in Haryanas Nuh on July 31.
— ANI (@ANI) August 1, 2023
Police force has been deployed in the area and mobile internet services have been temporarily suspended. pic.twitter.com/jwOTF6fnXg
नूंह में तनाव के बाद गुरुग्राम के सेक्टर 57 में एक निर्माणाधीन बिल्ड़िंग में कुछ लोगों ने लगाई आग। बताया जा रहा है कि इमारत के बेसमेंट में एक मदरसा चलाया जा रहा था। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग में एक बाइक भी जल गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची।
नूंह, गुरुग्राम, पलवल और फरीदाबाद जिलों में 1 अगस्त मंगलवार को सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
गुरुग्राम में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए मंगलवार को जिले के सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। यह आदेश सोमवार देर रात जिलाधीश व उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जारी किया है। जिले में धारा 144 लगाने भी लगा दी गई है। जिले के सोहना इलाके में शांतिपूर्ण माहौल के लिए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने दौरा किया। उनके साथ कई पुलिस अधिकारी भी थे।
भिवानी के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया को तुरंत प्रभाव से नूंह एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, प्रशासन की ओर से कर्फ्यू लगाने की तैयारी की जा रही है। कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों की जांच के बाद जिला में प्रवेश करने दिया जाएगा। सभी शिक्षण संस्थान के साथ-साथ बाजार बंद रहेंगे। रात में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती कर दी जाएगी। नरेंद्र नूंह पहुंच पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की कार्रवाई की रणनीति भी बना चुके हैं। नरेंद्र पहले भी नूंह के एसपी रह चुके हैं। हिंसा के बाद उनकी विशेष रूप से तैनाती की गई है।
नूंह जिला में सांप्रदायिक तनाव के मद्देनजर रेवाड़ी के जिलाधीश एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने जिला रेवाड़ी में कानून के बेहतर अनुपालन कराए जाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू की है। सोमवार देर शाम जिलाधीश इमरान रजा द्वारा आदेश जारी किए गए। जारी आदेश में आगामी आदेशों तक जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। सम्बंधित अधिकारियों को आदेश की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
नूंह जिले में हिंसा के बाद पलवल जिले में मंगलवार (1 अगस्त) को सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके अलावा फरीदाबाद, गुरुग्राम जिले में भी धारा 144 लागू कर दी गई है। फरीदाबाद में भी सभी शिक्षण संस्थानों का मंगलवार को अवकाश रहेगा।

Haryana | We are appealing to people to maintain peace and not pay heed to rumours. The situation is unfortunate. I have never seen such failure of administration and police: Congress MLA from Nuh, Ch Aftab Ahmed pic.twitter.com/aSz4TkrOyC
— ANI (@ANI) July 31, 2023
#WATCH | Aftermath of clash that broke out between two groups in Haryana's Nuh today. pic.twitter.com/yyVp10Hwzr
— ANI (@ANI) July 31, 2023
हरियाणा के नूंह इलाके में दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद पैदा हुए हालात पर प्रदेश सरकार की बारीकी से निगाह है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्थिति को संभालने के लिए जहां नूंह क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए हैं, वहीं राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि किसी को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार पीड़ित और प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करेगी। अनिल विज ने नूंह में फंसे लोगों को हवाई मार्ग के माध्यम से (एयर लिफ्ट) कराने की बात कही है।
सोहना में भीड़ ने एक युवक को लाठियों से पीट-पीटकर घायल कर दिया। इस दौरान पुलिस ने पहुंचकर युवक को बचाया। आरोप है कि शख्स अपनी छत से पथराव कर रहा था। यहां पथराव के साथ गोलीबारी भी हो रही है।



#WATCH | Haryana: Police conduct a flag march in Nuh after a clash erupted between two groups in the area. pic.twitter.com/7I4cqRw9V4
— ANI (@ANI) July 31, 2023
.webp)
.webp)

मंदिर के बाहर गोलीबारी में एक होमगार्ड की गोली लगने से मौत हो गई। गोलीबारी में तीन लोगों को गोली लगने की सूचना मिली है। गोली लगने के बाद होमगार्ड को गुरुग्राम के मेडिसिटी लाया गया था, यहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष धीरज मंगला ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया है कि नलहड़ मंदिर के पास उपद्रवियों द्वारा की जा रही फायरिंग में एक युवक को गोली लगी है। मंदिर में फंसे लोगों को वहां निकालने के लिए अभी तक प्रशासन की ओर से कोई प्रयास नहीं किए गए हैं। न ही वहां पर पुलिस भेजी गई है। मंदिर में मौजूद लोग बुरी तरह डरे हुए हैं। गोलियों के चलने की आवाज आ रही है। चारों तरफ धुआं-धुआं हैं।

नूंह में हालात खराब होने के चलते नलहड़ मंदिर में लगभग 5000 लोग फंसे हुए हैं। रेवाड़ी से पुलिस के 500 जवान नूंह भेजे गए हैं। रेवाड़ी के लोग जो फंसे हुए हैं, उनका कहना है कि पुलिस सुरक्षा अब तक नहीं मिली है। मंदिर के निकट अभी अभी गोली भी चली है।