Nuh Clash: नूंह में फंसे लोग होंगे एयर लिफ्ट, दो पक्षों में हुए बवाल पर हरियाणा सरकार की नजर
Nuh Clash- हरियाणा के नूंह इलाके में दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद पैदा हुए हालात पर प्रदेश सरकार की बारीकी से निगाह है। राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि किसी को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। अनिल विज ने नूंह में फंसे लोगों को हवाई मार्ग के माध्यम से (एयर लिफ्ट) कराने की बात कही है।

नूंह, जागरण संवाददाता। Nuh Clash: हरियाणा के नूंह इलाके में दो पक्षों में हुए झगड़े के बाद पैदा हुए हालात पर प्रदेश सरकार की बारीकी से निगाह है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्थिति को संभालने के लिए जहां नूंह क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के आदेश दिए हैं, वहीं राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा है कि किसी को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है।
फंसे लोग होंगे एयर लिफ्ट
प्रदेश सरकार पीड़ित और प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करेगी। अनिल विज ने नूंह में फंसे लोगों को हवाई मार्ग के माध्यम से (एयर लिफ्ट) कराने की बात कही है। अहीरवाल के तीन दिन के दौरे से चंडीगढ़ लौटे मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जैसे ही नूंह की घटना का पता चला, पूरी प्रशासनिक मशीनरी को अलर्ट कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने गृह सचिव, डीजीपी और गुरुग्राम की पुलिस आयुक्त से पूरे मामले की रिपोर्ट ली।
दो अगस्त नूंह में इंटरनेट बंद
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का भाईचारा और शांति किसी सूरत में नहीं बिगड़ने दी जाएगी। गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि ज्यादती किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगी और नूंह में फंसे हुए लोगों को किसी तरह की चिंता की जरूरत नहीं है। प्रदेश सरकार उनके साथ है। अफवाहों तथा गलत सूचनाओं को इधर से उधर प्रसारित करने से रोकने के लिए दो अगस्त तक नूंह जिले में इंटरनेट बंद कर दिया गया है।
भूपेंद्र हुड्डा ने शांति बनाए रखने की अपील की
दूसरी तरफ, नूंह की इस घटना के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने अलग-अलग वीडियो जारी कर लोगों से शांति तथा भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। भूपेंद्रसिंह हुड्डा ने कहा कि सभी लोग शांति बनाए रखें। भाईचारा और शांति कायम करने में एक दूसरे का सहयोग दें। आपसी टकराव, अफवाह और हिंसा से किसी का भला नहीं होने वाला है। सब लोग इससे बचें।
नूंह के पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने कहा कि मेवात क्षेत्र में सभी अमन कायम रखें। सदियों से चले आ रहे भाईचारे को टूटने ना दें। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं। किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए पुलिस बल के पुऱख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं।
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता रह चुके इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने राजनीतिक बयान देते हुए कहा कि नूंह जिले में दंगे एक राजनीतिक दल द्वारा प्रायोजित हैं। पिछले दो दिनों से सूचनाएं आ रही थी कि नूंह में दंगा हो सकता है।
उसके बाद भी सरकार जानबूझकर चुप बैठी रही। अभय सिंह ने मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों से शांति बनाए रखने की अपील की। नूंह के कांग्रेस विधायक आफताब अहमद ने कुछ राजनीतिक लोगों पर दंगा भड़काने का आरोप लगाते हुए दोनों पक्षों से भाईचारा बनाए रखने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।