हरियाणा के 80 गांवों पर छाया जल संकट, परेशान हैं लोग चलाते रहे मोटर; नलों से नहीं टपका दो बूंद पानी
फिरोजपुर झिरका में रेनीवेल परियोजना की मुख्य पाइप लाइन टूटने से 80 गांवों में पानी की सप्लाई ठप हो गई है। पलवल के रुंधी गांव में लाइन टूटने से शहरवासियों में रोष है क्योंकि जलापूर्ति बाधित होने से उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए आए रिश्तेदारों के कारण पानी की किल्लत और बढ़ गई है।

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका। पलवल से नूंह जिले के लिए आने वाली रेनीवेल परियोजना की मुख्य पाइप लाइन पलवल के रुंधी गांव में टूट जाने के कारण पानी की सप्लाई बाधित हुई है।
यह लाइन बीते रविवार को टूटी थी। जिससे क्षेत्र के करीब 80 गांवों की सप्लाई ठप हो गई। अचानक पेयजल आपूर्ति के ठप होने तथा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा इसकी सूचना न देने की वजह से शहरवासियों में रोष व्याप्त है।
शहर के लोगों ने कहा यदि कोई तकनीकी खराबी है तो उसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को मुहैया करवानी चाहिए। रेनीवेल परियोजना के तहत यमुना का पानी सोमवार को सुबह लोगों के घरों तक नहीं पहुंचा।
263 करोड़ की लागत से बनी है परियोजना
बता दें फिरोजपुर झिरका शहर तथा इस क्षेत्र के 80 गावों को पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने 263 करोड़ रुपये की रेनीवेल परियोजना बनाई और जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से पलवल के यमुना नदी के किनारे लगे ट्यूबवेल से पानी की सप्लाई होती है।
रविवार की रात्रि को पलवल जिला के रूंधी गांव के रेलवे फाटक के पास रेनीवेल परियोजना के तहत डाली गई 900 एमएम की मुख्य पाइप लाइन टूट गई।
बताया गया है कि पलवल जिले के रुंधी गांव के समीप से नूंह के लिए आ रही पाइन लाइन टूटने से पान की सप्लाई ठप हो गई है। लाइन के टूटने का कारण पता नहीं लग पाया है।
आए दिन होता है कोई न कोई तकनीकी फॉल्ट
हालांकि इस परियोजना से काफी लोगों को लाभ मिल रहा है और पर्याप्त मात्रा में पेयजल भी मिल रहा है। लेकिन इस परियोजना के तहत डाली गई पाइप लाइनों में आए दिन कोई न कोई तकनीकी फॉल्ट होता रहता है। जिसकी वजह से क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति प्रभावित होती है।
शहर की सोनियां, अनू, सुनीता, रीना, द्रोपदी, कृष्णा सहित कई महिलाओं ने कहा सावन मास का पहला सोमवार होने एवं बृजमंड़ल जलाभिषेक यात्रा के नूंह में निकलने की वजह से कई रिश्तेदार आए हुए हैं।
ताकि तिजारा रोड पर स्थित पांडवकालीन शिवमंदिर पर पूजा अर्चना कर सकें। लेकिन सोमवार को पेयजल आपूर्ति नहीं होने की वजह से शहर में कुछ लोगों द्वारा किए हुए बोरिंगों से मजबूरन पानी भरकर लाना पड़ा।
इन्होंने कहा सुबह से ही वे बार-बार मोटर चला रहीं है कि क्या पता कब नलों से पानी आ जाए। जब नलों से पानी नहीं आया तो परेशान होकर 11 बजे मोटर बंद कर दी।
विभागीय अधिकारी भी सूचना नहीं देते कि पेयजल आपूर्ति होगी या नहीं, यदि होगी तो कब होगी। जिसकी वजह से मोटर चलाने में काफी बिजली खर्च हो जाती है और जो परेशानी होती है वह अलग है।
पलवल जिला के रूंधी रेलवे स्टेशन के पास टूटी लाइन को ठीक कराने के लिए एजेंसी की तकनीकी टीम वेल्डिंग सेट लेकर पहुंच गई है। इस टूटी पाइप लाइन को सोमवार देर रात्रि तक ठीक करवाकर पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से की जाएगी।
वली मोहम्मद, एसडीओ, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, फिरोजपुर झिरका
यह भी पढ़ें- बुझ गया घर का चिराग: नाले में डूबकर 2 साल के बच्चे की मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल; हर तरफ पसरा मातम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।