बुझ गया घर का चिराग: नाले में डूबकर 2 साल के बच्चे की मौत, मां का रो-रोकर बुरा हाल; हर तरफ पसरा मातम
नूंह के रुपाहेड़ी गांव में एचएसआइआइडीसी द्वारा खुदवाए गए नाले में डूबने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे के मामा ने नाले को खुला छोड़ने और शिकायत पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने अज्ञात ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने सुरक्षा उपायों की मांग की थी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

संवाद सहयोगी, नूंह। नूंह के रुपाहेड़ी गांव में एचएसआइआइडीसी द्वारा खुदवाए गए नाले में डूबने से ढाई वर्ष के बच्चे अर्श की मौत हो गई। यह घटना शनिवार की देर शाम की बताई गई। मृतक बच्चा अर्श मूल रूप से राजस्थान के खैरथल जिला के फलसा गांव का रहने वाला था। जो रुपाहेड़ी गांव में अपने मामा जुनैद के पास रहता था।
मृतक बच्चे के मामा का आरोप है कि यहां बनाए गए नाले में वर्षा का पानी भरा हुआ था, नाले का किसी हादसे से बचने के लिए कवर नहीं किया गया था। जिसकी शिकायत भी एचएसआइआइडीसी को व ठेकेदार से भी की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस ने अज्ञात ठेकेदार के विरुद्ध केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है।
रुपाहेड़ी के रहने वाले जुनैद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि करीब दो महीने पहले गांव के पास एचएसआइआइडीसी ने एक नाले की खुदाई कराई थी। जिसकी गहराई 10 से 12 फीट के करीब है। उन्होंने बताया कि गांव के लोगों ने कई बार एचएसआइआइडीसी के अधिकारियों व नाले का निर्माण करने वाले ठेकेदार से नाले में तार फैंसिंग या सुरक्षा के लिए कोई टीन लगाने की मांग की थी। जिससे पशु व बच्चों के साथ कोई वारदात न हो सके।
ग्रामीणों का आरोप है कि बार-बार बोलने के बाद भी अधिकारियों व ठेकेदार ने कोई सुनवाई नहीं की और ज्यादा वर्षा होने के कारण नाले में ज्यादा पानी भर गया। बीते 12 जुलाई को उसका भांजा करीब तीन बजे से गायब था, जिसको आसपास काफी तलाश किया तो रात के करीब साढ़े आठ बजे उसका भांजा अर्श एचएसआइआइडीसी द्वारा खोदे गए नाले में डूबा हुआ मिला। जिसकी मौत हो चुकी थी।
संभावना जताई गई है कि बच्चा खेलेता हुए नाले में गिर गया, जिसकी किसी को खबर तक नहीं लगी। गांव के लोगों ने मृतक बच्चे को नाले से बाहर निकाला। पुलिस ने मृतक बच्चे के मामा जुनैद की शिकायत पर वहां पर खुदाई करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
थाना प्रभारी अमन ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक बच्चे के शव का मेडिकल कराने के बाद रविवार को स्वजन को सौंप दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।