Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेवात में पत्नी ने पति की दूसरी शादी को मानने से किया इनकार तो मिला तीन तलाक, मारपीट कर घर से निकाला

    नूंह जिले के एक गांव में एक विवाहिता ने अपने ससुराल वालों पर दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसने बताया कि शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और उसके पति ने दूसरी शादी भी कर ली।

    By Mohd Haroon Edited By: Kushagra Mishra Updated: Wed, 27 Aug 2025 04:34 PM (IST)
    Hero Image
    पत्नी ने दूसरी शादी का विरोध किया तो दे दिया तीन तलाक।

    जागरण संवाददाता, नूंह। मेवात के एक गांव में पत्नी ने पति के दूसरी शादी करने का विरोध किया तो उसे तीन तलाक दे दिया गया। पति भी यह भी आरोप है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसने दूसरी शादी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला आकेड़ा थाना अंतर्गत एक गांव का है। पति के दूसरी शादी का विरोध करने पर विवाहिता के साथ मारपीट की गई और उसे तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया।

    पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति असलम, अली मोहम्मद, फय्याज, इस्माइल, जुनैद, रिहाना, सुमैया, दिलसाना, अफसाना व अनीश निवासी साकरस पर केस दर्ज किया गया है।

    महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी साकरस निवासी असलम के साथ आठ साल पहले हुई थी। उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था, लेकिन ससुराल पक्ष के लोग अधिक दहेज की मांग करने लगे।

    आरोप है कि दहेज को लेकर उसे ताना देते और बात बात पर उसके साथ मारपीट करने लग गए। पीछे से पति असलम ने दूसरी शादी कर ली। जब महिला को इसका पता चला तो उन्होंने इसका विरोध किया। आरोप है कि तब ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।

    विवाहिता के मुताबिक ससुराल पक्ष के लोग बोलेरो कार और डेढ़ लाख की मांग कर रहे थे। जिसे विवाहिता का परिवार पूरी करने में असमर्थ है। थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- NCR में यहां पर लोगों से खुले में कचरा ना डालने की अपील, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई