Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NCR में यहां पर लोगों से खुले में कचरा ना डालने की अपील, नहीं तो हो सकती है कार्रवाई

    एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने तावड़ू शहर में नगरपालिका अधिकारियों के साथ सफाई अभियान चलाया। उन्होंने सुबह 8 बजे तक शहर को कूड़ा मुक्त करने के निर्देश दिए और लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बावला रोड सहित कई क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की ताकि शहर को सुंदर बनाया जा सके।

    By Mohd Haroon Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:41 PM (IST)
    Hero Image
    मेवात: एसडीएम ने तावडू में चलाया स्वच्छता अभियान। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, तावड़ू (मेवात)। मंगलवार की सुबह एसडीएम जितेंद्र गर्ग ने नगर पालिका अधिकारियों के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए की आठ बजे के बाद शहर के किसी भी हिस्से में कूड़ा नजर नहीं आना चाहिए,यदि फिर भी लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही लोगों से भी खुले में कचरा ना डालने की अपील की। नगर के बावला रोड, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, पटौदी रोड और रेवाड़ी रोड पर एसडीएम ने पूरी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया।

    अधिकारियों को बताया कि आठ बजे के बाद शहर के किसी भी क्षेत्र में कूड़ा दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके बाद दोबारा दस बजे टीम भेज कर जहां भी कचरा मिलता है उसको उठाया जाए।

    उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान लगातार चलाया जाएगा ताकि शहर को पूरी तरह स्वच्छ सुंदर और गंदगी मुक्त किया जा सके। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि वह स्वच्छता बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें और कूड़ा इधर-उधर खुले में ना डालें।

    इस अवसर पर नगर पालिका सचिव सुमित कुमार शर्मा,पालिका अभियंता मनीष सहरावत, कनिष्ठ अभियंता मोहम्मद राशिद सहित अन्य नगर पालिका कर्मचारी साथ रहे।