Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 साल की लड़की का निकाह नशेड़ी पिता ने कराया 45 साल के अधेड़ से, पहली पत्‍नी ने खोला राज

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    नूंह जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक नशेड़ी पिता ने अपनी 13 वर्षीय बेटी का निकाह 45 वर्षीय व्यक्ति से करा दिया। आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके पांच बच्चे हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी की पहली पत्नी ने परिवार को सच्चाई बताई। पुलिस को शिकायत का इंतजार है जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    नशेड़ी पिता ने 13 वर्षीय मासूम को 45 वर्षीय व्यक्ति से निकाह कराया। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, नूंह। फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नशेड़ी पिता ने अपनी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी का निकाह एक माह पहले गांव के ही 45 वर्षीय शादीशुदा व्यक्ति से करा दिया। अब उस नाबाल‍िग को गांव के सभी लोग तलाश रहे हैं। आरोपी लड़की को लेकर फरार हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले से दो शादियां और पांच बच्चे

    जिस व्यक्ति से मासूम का निकाह कराया गया, उसकी पहले से ही दो बीवियां और पांच बच्चे हैं। यह व्यक्ति उसी गांव का रहने वाला है। निकाह दूसरे गांव के एक इस्लामिक मदरसे में एक मौलवी द्वारा पढ़ाया गया। सारा काम चोरी-चुपके अंजाम दिया गया। 

    चाचा को लगी जानकारी तो मच गया हड़कंप

    करीब एक माह बाद इस मामले की जानकारी नाबालिग के चाचा इसराइल को लगी। उन्होंने गांव के जिम्मेदार लोगों को पूरा मामला बताया और तुरंत बच्ची को ढूंढने की कोशिश शुरू कर दी। अब क्षेत्र में चारों ओर इस बात की चर्चा हो रही है। सभी नशेड़ी प‍िता को दोषी ठहरा रहे हैं।

    पिता और आरोपी एक साथ करते थे नशा

    नाबालिग के चाचा इसराइल ने बताया कि उसका भाई नशे का आदी है। गांव के ही रज्जाक नामक व्यक्ति भी उसी के साथ नशा करता था। इसी दौरान एक महीने पहले भाई ने अपनी नाबालिग बेटी का निकाह रज्जाक से करवा दिया। उसने बताया क‍ि उसे समय पर पता चल जाता तो वह ऐसा नहीं होने देता।

    परिवार को दी गई झूठी जानकारी

    पिता ने परिवार के अन्य सदस्यों को यह बोल रखा था कि उसने अपनी बेटी को अपनी बहन के पास भेज दिया है। दो जुलाई को रज्जाक की पहली पत्नी घर आई और परिवार को पूरी सच्चाई बताई, जिसके बाद मामला खुलकर सामने आया।

    लड़की लेकर फरार है आरोपी

    घटना के बाद परिवार वालों ने रज्जाक को ढूंढने की कोशिश की। मगर वह नाबालिग को लेकर फरार हो गया। लड़की के चाचा इसराइल ने जब रज्जाक से फोन पर संपर्क किया तो रज्जाक ने एक वीडियो भेजा, जिसमें वह मदरसे में मौलवी से निकाह पढ़ते हुए नजर आ रहा है।

    वीडियो भेजकर दी धमकी

    रज्जाक ने वीडियो भेजकर परिवार को कहा कि उसने लड़की से शादी कर ली है। परिवार ने मामले की जानकारी पुलिस को दी लेकिन खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी।

    आरोपी का रिश्तेदार भी जेल में बंद

    परिवार वालों के अनुसार, आरोपी रज्जाक का एक रिश्तेदार पहले से ही दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है। इस पूरे मामले से गांव में सनसनी फैली हुई है। अब उन्‍हें भी डर सता रहा है कि कहीं उनकी बेटी के साथ कोई गलत हर‍क़त न हो जाए। ऐसे में वे अपनी बेटी को वाप‍िस पाने के लिए पुरजोर प्रयास कर रहे हैं।

    पुलिस को है श‍िकायत मिलने का इंतजार

    निखिल, थाना प्रभारी फिरोजपुर झिरका ने कहा...

    “मामले में स्वजन की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। शिकायत का इंतजार किया जा रहा है। शिकायत मिलते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी और जो भी इस मामले में शामिल हैं, उन सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।”

    यह भी पढ़ें : हापुड़ में चेक बाउंस के एक मामले में आरोपी को मिली एक साल की सजा, उधार लौटाने की नहींं थी नीयत

    comedy show banner
    comedy show banner