Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी रजिस्ट्री मामले में नहीं हुई गिरफ्तारी, अधिकारियों से मिलकर किया फर्जीवाड़ा

    Updated: Mon, 16 Jun 2025 04:46 PM (IST)

    नूंह के पुन्हाना में जमीन की फर्जी रजिस्ट्री का मामला सामने आया है। अंधे पीड़ित कमरुद्दीन का आरोप है कि कुछ लोगों ने अधिकारियों से मिलकर उसकी जमीन का फर्जीवाड़ा किया है। शिकायत के बाद मामला दर्ज हुआ लेकिन आरोपी अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

    Hero Image
    फर्जी रजिस्ट्री मामले में एक माह बाद भी नहीं हुई आरोपितों की गिरफ्तारी।

    जागरण संवाददाता, नूंह। पुन्हाना थाना के मल्हाका गांव में जमीन का फर्जी मालिक तैयार कर अधिकारियों से सांठ गांठ कर रजिस्ट्री कराने वाले आरोपित मामला दर्ज होने के एक महीने बाद भी खुले में घूम रहे हैं।

    इस मामले की पैरवी करने वाल व्यक्ति है, अंधा है ,जो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रहा है। लेकिन पुन्हाना शहर थाना पुलिस द्वारा आरोपितों की गिरफ्तारी को ठंडे बस्ते में डाला हुआ है। आरोप है कि आरोपितों के घर एक दो बार तो पुलिस ने दबिश दी, लेकिन उसके बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमरुद्दीन निवासी मल्हाका ने बताया कि वह अंधा है। पिछले करीब पचास सालों से उसे कुछ भी दिखाई नहीं देता है। गांव में सडक़ के पास दो कनाल 14 मरला जमीन पर करीब 60 साल से वह बतौर मौरूसी काश्त करते आ रहे हैं।

    बीते 28 अक्टूबर 2024 को गांव के मोहम्मद शरीफ, रुकसिन नंबरदार, यशपाल, समीम वकील, अनसार, मुख्तियार, आमिल, जुहरू, अलीम व रुकमुद्दीन ने फर्जी मालिक तैयार कर तहसीलदार नरेंद्र भारद्वाज तत्कालीन तहसीलदार पुन्हाना से सांंठ गांठ कर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री करा ली। जिसमें कमरुद्दीन ने दुकान व मकान भी बनाए हुए हैं।

    वहीं, जब नाबीना कमरुद्दीन को फर्जी रजिस्ट्री की सूचना मिली तो वह मौके पर ही पहुंच गया। उस समय तो नरेंद्र भारद्वाज तहसीलदार ने रजिस्ट्री नहीं की, भुलाव देकर कुछ दिन बाद रजिस्ट्री कर दी गई। जिसको लेकर अंधे कमरुद्दीन ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से शिकायत की तो उन्होंने मामले में कार्रवाई के लिए डीसी को कहा। जिसके बाद फर्जी जमीन रजिस्ट्री मामले में 11 लोगों पर केस दर्ज किया गया। आरोप है कि पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया है सभी आरोपित खुले में घूम रहे हैं।

    मैंने पुन्हाना शहर थाने का कार्यभार अभी संभाला है। मामले का पता करके जल्द आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा। एक भी आरोपित को नहीं बख्शा जाएगा। - संजीव कुमार, थाना प्रभारी शहर पुन्हाना