HC के आदेश के बावजूद तावड़ू में पंचायत भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा, प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल
मेवात के तावडू खंड स्थित खोरी खुर्द में पंचायत भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी बरकरार है। शिकायतकर्ता हसीन एडवोकेट ने प्रशासन पर निष्क्रियता का आरोप लगाया है। पंचायत की जमीन पर अवैध कब्जे और फसलें उगाई जा रही हैं जिसमें पंचायत सदस्यों की मिलीभगत का आरोप है। प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है और ग्रामीणों को अब कार्रवाई का इंतजार है।
जागरण संवाददाता, तावड़ू। जिले के तावड़ू खंड में आने वाले ग्राम पंचायत खोरी खुर्द में पंचायत भूमि पर भू-माफियाओं का कब्जा हाईकोर्ट के कड़े आदेशों के बावजूद भी बरकरार है। करीब तीन महीने पहले हाईकोर्ट ने प्रशासन को कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई है।
कब्जा कर फसलें उगाईं
स्थानीय निवासी हसीन एडवोकेट ने इस मामले में सबसे पहले जिला प्रशासन को शिकायत दी थी। कार्रवाई न होने पर उन्होंने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद भी जिला प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई। आरोप है कि पंचायत की कृषि भूमि, तालाब, जोहड़ और रास्तों पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर फसलें उगाई हुई हैं।
वहीं, कुछ लोगों ने बिजली के खंभों और रास्तों पर अवैध निर्माण कर रखा है। शिकायतकर्ता के अनुसार कुछ पंचायत सदस्य और सरपंच की मिलीभगत से पंचायत की जमीन पर गेहूं और सरसों की फसल उगाई जा रही है। जबकि पंचायत रजिस्टर में इस जमीन को कब्जा मुक्त दिखाया गया है।
उल्लंघन करने का आरोप लगाया
हसीन एडवोकेट ने बीडीपीओ तावडू, सरपंच और पंचायत सदस्यों पर भी मिलीभगत कर राजस्व का नुकसान पहुंचाने और पंचायती राज एक्ट का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। मामले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद 21 जुलाई को एसडीएम तावडू ने पंचायत विभाग और पुलिस प्रशासन को कब्जा हटाने के निर्देश दिए थे।
इस संबंध में जब खोरी खुर्द के सरपंच सोनू से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहले जिस पंचायती भूमि पर कब्जा था,वह पूरी तरह कब्जामुक्त कराई जा चुकी है। सिर्फ तारबंदी होनी बाकी है। सरकारी आदेशों के अनुसार आगामी 25 अगस्त सोमवार को यह कार्रवाई की जाएगी।
पंचायती रास्ते से कब्जा हटाने की कार्रवाई
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी,तावड़ू अरुण कुमार ने बताया कि वह पांच बार पुलिस फोर्स की मांग कर चुके हैं, लेकिन फोर्स उपलब्ध न होने के कारण कार्रवाई नहीं हो सकी।
आगामी सोमवार को खोरी खुर्द सहित अन्य पंचायतों में अवैध कब्जे हटाने की कार्रवाई की जाएगी। हाल ही में कोटा खंडेवला गांव में पंचायती रास्ते से कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई है।
अब खोरी खुर्द के ग्रामीण प्रशासन से उम्मीद लगाए बैठे हैं कि सोमवार तक हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए पंचायत भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पलट गया कैंटर, ड्राइवर तो बच गया पर क्लीनर की हो गई मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।