दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से पलट गया कैंटर, ड्राइवर तो बच गया पर क्लीनर की हो गई मौत
फिरोजपुर झिरका के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक दुखद हादसे में एक अज्ञात वाहन ने आयशर कैंटर को टक्कर मार दी जिससे कैंटर पलट गई और क्लीनर बद्री की मौके पर ही मौत हो गई। चालक रोहितपास घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। यह घटना रवा गांव के पास हुई। फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर सोमवार की रात्रि में फिरोजपुर झिरका थानांर्तगत रवा गांव के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा आयशर कैंटर में टक्कर मारने से कैंटर पलट गई। दोनों वाहन राजस्थान की तरफ से आ रहे थे। एक अज्ञात वाहन में साइड से कैंटर में टक्कर मार दी। इस कारण कैंटर पलट गया। कैंटर के पलटने से इसके क्लीनर बद्री पुत्र कल्याण उम्र 36 वर्ष निवासी कुंभापुर तहसील साहपुर थाना मनोहरपुरा जिला जयपुर राजस्थान की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इसका चालक रोहितपास पुत्र नारायण निवासी दिलीवाड़ी, जयपुर राजस्थान घायल हो गया।
अज्ञात वाहन की तलाश शुरू
अज्ञात वाहन का चालक अपने वाहन को लेकर भाग गया। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन के चालक के विरुद्ध मामला दर्जकर कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते 18 अगस्त की रात्री को आयशर कैंटर का चालक रोहितपास पुत्र नारायण निवासी दिलीवाड़ी, जयपुर राजस्थान भीलवाड़ा से पेपर लेकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे से फरीदाबाद जा रहा था। रात्रि एक बजे रवा गांव के पास पहुंचने पर अचानक एक अज्ञात वाहन ने इस आयशर कैंटर को टक्कर मार दी जिससे यह गाड़ी पलट गई।
पंचनामा करवाकर शव सौंपा
इस गाड़ी के पलटने से इसके क्लीनर बद्री दर्दनाक मौत हो गई जबकि चालक रोहितपास को मामूली चोंटें आई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक बद्री के शव का जिला अस्पताल मांड़ीखेड़ा में पंचनामा करवाकर शव स्वजन को सौंप दिया।
पुलिस ने मृतक बद्री के भाई जयराम गूर्जर की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्जकर जांच प्रारंभ कर दी है। विदित रहे कि आए दिन डीएमई पर हादसों में सफर करने वाले यात्रियों की मौतें हो रही हैं।
अज्ञात वाहन का लगा रहे पता
"गांव रवा के पास अज्ञात वाहन चालक द्वारा आयशर कैंटर में टक्कर मारने से कैंटर पलट गया। इसके क्लीनर की मौत हो गई। क्लीनर के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। अज्ञात वाहन का पता लगाकर इसे शीघ्र दबोचा जाएगा।
-रमेश कुमार, उप निरीक्षक,सदर थाना फिरोजपुर झिरका
यह भी पढ़ें- हरियाणा के फिरोजपुर झिरका में मनीषा हत्याकांड को लेकर बजरंग दल का जोरदार प्रदर्शन, आरोपियों को फांसी की मांग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।