हरियाणा के इस जिले में फिर गरमाया बूचड़खानों का मुद्दा, सदन में क्या बोले विधायक मामन खान?
हरियाणा विधानसभा में फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान ने मेवात क्षेत्र में चल रहे बूचड़खानों का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इन बूचड़खानों से जनता को परेशानी हो रही है और प्रदूषण मानकों का पालन नहीं हो रहा। उन्होंने नए बूचड़खानों पर रोक लगाने और मौजूदा बूचड़खानों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की क्योंकि मेवात को शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं की जरूरत है।
जागरण संवाददाता, नूंह। हरियाणा के विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन फिरोजपुर झिरका विधानसभा सहित पूरे मेवात क्षेत्र में चल रहे और निर्माणाधीन बूचड़खानों का मुद्दा जोर-शोर से उठाया गया। फिरोजपुर झिरका के विधायक मामन खान ने सदन में कहा कि इन बूचड़खानों से आम जनता को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने सरकार का ध्यान इस ओर दिलाते हुए कहा कि प्रदूषण विभाग ने बूचड़खानों के लिए जो मापदंड तय किए हैं, उनका सख्ती से पालन कराया जाए। यदि कोई भी बूचड़खाना इन मापदंडों को पूरा नहीं करता है तो उसके लाइसेंस तुरंत रद्द किए जाएं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
सदन में विधायक ने यह भी स्पष्ट किया कि मेवात क्षेत्र में नए बूचड़खानों की अनुमति किसी भी परिस्थिति में नहीं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि बूचड़खानों से उठने वाली बदबू और उनसे फैलने वाली बीमारियों ने स्थानीय लोगों का जीना दूभर कर दिया है। ऐसे हालात में मेवातवासी अब और परेशानी सहन नहीं करेंगे। जनहित से जुड़े इस अहम मुद्दे पर सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग की गई।
उन्होंने कहा कि 21 नए बूचड़खानों को एनओसी पाइप लाइन में उन्हें नहीं दिया जाना चाहिए। बता दें कि बुचड़खानों का मामला आजकल मेवात में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां के लोगों ने भी 12 सांसदों को ज्ञापन देकर बूचड़खानों को बंद कराने की मांग की थी।
यह भी पढ़ें- सोनीपत में 7800 कुत्तों की नसबंदी... मुरथल रोड पर बनाया ऑपरेशन थियेटर, जारी होगा टोल-फ्री नंबर
मेवात में खोले जा रहे बूचड़खानों से यहां की आबोहवा खराब हो रही है। इसलिए इन्हें बंद करना चाहिए है। सरकार की मंशा मेवात के प्रति ठीक नहीं। हमें बूचड़खाने नहीं बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य , पीने का साफ पानी तथा रोजगार चाहिए। सरकार को बूचड़खानों पर रोक लगानी ही होगी। - मामन खान , विधायक फिरोजपुर झिरका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।