Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कॉलेज छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता, ढूंढने के लिए लगाई पुलिस की छह टीमें

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 04:42 PM (IST)

    मेवात के फिरोजपुर झिरका से 31 जुलाई को एक कॉलेज छात्रा रहस्यमय ढंग से लापता हो गई जिससे शहर में आक्रोश है। पुलिस ने छात्रा को ढूंढने के लिए छह टीमें बनाई हैं और शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस सोहना जयपुर और गुरुग्राम सहित कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है और कई संदिग्धों से पूछताछ भी की गई है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला।

    Hero Image
    गायब हुई छात्रा को तलाशने के लिए एसपी ने छह टीमें गठित की। जागरण

    संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका (मेवात)। मेवात शहर से 31 जुलाई को रहस्यमय तरीके से गायब हुई छात्रा का पांच दिन बाद भी कोई अता-पता नहीं लग सका है। जिसकी वजह से शहरवासियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है।

    वहीं, दूसरी ओर एसपी ने इस गायब हुई छात्रा को तलाश कर बरामद करने के लिए छह टीमों का गठन किया है। इस छात्रा का तलाशने के लिए पुलिस की टीमें निरंतर जगह-जगह दबिश दे रही हैं।

    शहर के लोगों ने दो अगस्त की शाम को पंचायत कर पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे शहर की इस कॉलेज छात्रा को शीघ्र तलाश कर उसके परिजनों को सौंपे और इस मामले में जो भी आरोपी हैं उनको गिरफ्तार करें। इस पंचायत के बाद पुलिस अधिकारी हरकत में आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि एसपी नूंह राजेश कुमार ने कई थाना प्रभारियों की मीटिंग लेकर उनको आदेश दिए कि वे तुरंत प्रभाव से इस छात्रा को तलाश करें।

    पुलिस ने खंगाले शहर के सीसीटीवी कैमरे

    इस घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने शहर में कई जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला है। ताकि उनके द्वारा की जा रही जांच सही दिशा में चले और इस गायब हुई छात्रा का पता लग सके।

    पुलिस की टीमें कई जगहों पर कर चुकी हैं छापामारी

    सूत्रों के अनुसार, पुलिस अधिकारियों को जहां पर भी थोड़ा सा सुराग लगता है। वहीं पर पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। बताया जा रहा है कि सोहना, जयपुर, गुरुग्राम सहित कई जगहों पर पुलिस की टीमें दबिश दे चुकी हैं। लेकिन गायब हुई छात्रा को तलाशने के लिए कोई सुराग अभी तक हाथ नहीं लगा है।

    कई युवकों से पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई है पूछताछ

    शहर के कालेज की छात्रा के गायब होने के बाद पुलिस अधिकारियों को जिन युवकों पर संदेह दिखाई दिया या फिर इस छात्रा के परिजनों को संदेह दिखाई दिया, उनसे भी पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ की लेकिन इस छात्रा को तलाश करने का कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

    यह भी पढ़ें- Sonipat में दुकानदारों को थमाया नोटिस, कार्रवाई की चेतावनी से लोगों में मचा हड़कंप

    शहर से गायब हुई छात्रा को तलाश करने के छह टीमों का गठन किया हुआ है। पुलिस की ये टीमें इस छात्रा को तलाश करने के लिए कई जगहों पर दबिश दे चुकी हैं। साइबर सेल अपना काम अलग से कर रही है। शहर से गुम हुई इस छात्रा का शीघ्र पता लगाकर इसे इसके स्वजन को सौंपने के साथ-साथ आरोपियों का पता लगाकर उनको गिरफ्तार किया जाएगा। - अजायब सिंह, डीएसपी, फिरोजपुर झिरका