Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिरोजपुर झिरका से दिल्ली जाने वाली बस सेवा बंद, मुसाफिर नाराज, महाप्रबंधक से मांगी सुबह 5 बजे की बस

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:03 PM (IST)

    फिरोजपुर झिरका से सुबह 5 बजे दिल्ली जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस सेवा बंद होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। आईटी कंपनियों में काम करने वाले युवा और अस्पताल जाने वाले लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। स्थानीय लोगों ने हरियाणा राज्य परिवहन निगम से बस सेवा को फिर से शुरू करने की मांग की है। निगम के महाप्रबंधक ने रूटों को सुनिश्चित करने की बात कही है।

    Hero Image
    सुबह पांच बजे दिल्ली जाने वाली बस को बंद करने से क्षेत्र के लोगों में रोष

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका। फिरोजपुर झिरका बस स्टैंड से प्रतिदिन प्रात: पांच बजे सराय काले खां दिल्ली के लिए जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को अधिकारियों द्वारा बंद करने से क्षेत्र के व्यापारी, आईटी कंपनियों में काम करने वाले युवां एवं अन्य व्यक्ति परेशान हैं। क्षेत्र के लोगों ने हरियाणा राज्य परिवहन निगम नूंह डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप शर्मा से इस बस को पुन: इसी सुबह पांच बजे के निर्धारित समय पर चलाने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी को अस्पताल तो किसी को नौकरी जाने में दिक्कत

    शहर एवं क्षेत्र के जो युवां दिल्ली, गुरुग्राम महानगरों में आईटी कंपनियों में नौकरियां कर रहे हैं उनको भी यह बस काफी लाभदायक हो रही थी। इसका कारण यह है कि वे अपनी- अपनी कंपनियों के निर्धारित समय पर अपने अपने कार्यालय में निर्धारित समय पर पहुंच रहे थे। दिल्ली एवं गुरुग्राम के बड़े अस्पतालों में उपचार के लिए दाखिल मरीजों के स्वजन भी इसी बस से गुरुग्राम एवं दिल्ली जा रहे थे।

    बस को फिर से चलाने की मांग की

    हरियाणा राज्य परिवहन निगम की तरफ से सुबह पांच बजे वाली इस बस को अचानक से बंद कर दिया है। जिसकी वजह से व्यापारियों, युवाओं एवं क्षेत्र के लोगों को परेशानी हो रही है। शहर के ललित कुमार, अशोक कुमार, फजरुद्दीन, सुलेमान, जाकिर हुसैन, रोशनलाल सहित काफी लोगों ने हरियाणा राज्य परिवहन निगम नूंह डिपो के महाप्रबंधक कुलदीप कुमार से इस बस को पुन: चलाने की मांग की है।

    लोगों को बसों की सुविधा मिले

    फिरोजपुर झिरका से प्रात: पांच बजे दिल्ली जाने वाले हरियाणा रोडवेज की बस को बंद नहीं किया जाएगा। फिलहाल नूंह डिपो की बसों के रूट अच्छे तरीके से सेट किए जा रहे हैं ताकि क्षेत्र के लोगों को बसों की समस्या से जूझना न पड़े और लेट आवर्स में भी दिल्ली एवं अलवर से फिरोजपुर झिरका आने वाले लोगों को बसों की सुविधा मिल सके।

    -कुलदीप कुमार, महाप्रबंधक, हरियाणा राज्य परिवहन निगम डिपो नूंह

    यह भी पढ़ें- Nuh Crime: मंदिर के पुजारी पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर किया लहुलुहान, हालत गंभीर