Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करोड़ों में बिजली के बिल... अब उड़ेगी लाखों लोगों की नींद, निगम ने वसूलने के लिए तैयार किया तगड़ा प्लान

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 05:39 PM (IST)

    मेवात के फिरोजपुर झिरका में बिजली निगम को 7968 डिफाल्टर उपभोक्ताओं से 40 करोड़ रुपये वसूलने में मुश्किल हो रही है। निगम ने दस टीमें गठित की हैं जो वसूली अभियान चला रही हैं और बिल न भरने वालों के कनेक्शन काटे जा रहे हैं। घरेलू टयूबवैल और व्यवसायिक उपभोक्ताओं पर बड़ी राशि बकाया है। सरकार की छूट के बाद भी वसूली में कठिनाई हो रही है।

    Hero Image
    7968 उपभोक्ताओं पर बिजली निगम का 40 करोड़ बकाया।

    नरेश गर्ग, फिरोजपुर झिरका (मेवात)। मेवात में बिजली निगम के फिरोजपुर झिरका में स्थित 33 केवीए सब स्टेशन एवं उपमंड़ल कार्यालय के अंर्तगत गावों एवं कस्बों के 7968 डिफाल्टर उपभोक्ताओं के पास बिजली के बिल का लगभग 40 करोड़ रुपया बकाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा बिजली के बिल की बकाया राशि को वसूलने में पसीने छूट रहे हैं। बिजली निगम के अधिकारियों ने इसके लिए दस टीमों का गठन किया है। जो कि शहर एवं गावों में बिजली के बिल की वसूली के लिए अभियान चला रही हैं। बिजली के बिल की राशि अदा न करने वाले डिफाल्टर उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन भी काटे जाएंगे।

    बता दें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के फिरोजपुर झिरका स्थित उपमंड़ल स्तर के कार्यालय के अंर्तगत फिरोजपुर झिरका, पाठखोरी, अगोन, बसईमेव, हिरवाड़ी, रवा, रनियाला, भोंड़, महूं एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के स्वतंत्र फीडऱ आते हैं। बिजली निगम के 7495 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने बिजली के घरेलू उपयोग के लिए कनेक्शन लिए हुए हैं। ऐसे उपभोक्ताओं पर बिजली निगम का बिजली के बिल का 29 करोड़ 26 लाख 70 हजार रुपये बकाया हैं।

    जबकि टयूबवैल के लिए बिजली का कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं में से 257 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर बिजली निगम का बिजली के बिल का 48 लाख का बिल बकाया है। जबकि व्यवसायिक कार्यों के लिए बिजली का कनेक्शन लेने वालों में से 216 उपभोक्ता ऐसे हैं जिन पर बिजली निगम का बिजली के बिल का लगभग 56 लाख रुपया बकाया है।

    हालांकि बिजली निगम के अधिकारी बिजली के बिल की बकाया राशि को उपभोक्ताओं से वसूलने के लिए अभियान चलाते हैं लेकिन उनको सफलता पूरी तरह से नहीं मिल रही है। प्रदेश सरकार द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को बिजली के बकाया बिल की राशि में छूट दिए जाने के बाद भी कोई अच्छे परिणाम सामने नहीं आए हैं।

    वसूली के लिए टीमें हुई सक्रिय

    निगम के अधिकारियों ने निगम के बिजली कर्मियों की दस टीमों का गठन किया हुआ है। जो कि गावों एवं शहर में बिजली निगम के डिफाल्टर उपभोक्ताओं के पास जाकर उनके पास से बिजली के बिल की बकाया राशि का वसूलने का काम कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- 45 करोड़ में बनेगा आठ MLD का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, रेवाड़ी के लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

    निगम का कहना है कि या तो बकाया बिल को जमा करें, वरना निगम की टीम कनेक्शन को भी काटने का काम करेगी। उपभोक्ता बालकिशन, पंकज महेश्वरी, देवेंद्र कुमार, सुरेंद्र सिंह, प्रवीण कुमार ने कहा कि वे बिजली के बिल को समय पर भरते हैं। उनको बिजली के बिल समय पर नाभरने वाले सरचार्ज को भरने से डर लगता है।

    बिजली के बिल की राशि को वसूलने के लिए निगम के कर्मचारियों की दस टीमों का गठन किया हुआ है। बिजली के बिल की राशि की वसूली के लिए अभियान निरंतर जारी है। जो नहीं जमा कराएगा उसका कनेक्शन काटा जाएगा। - घनश्यामदास शर्मा, एसडीओ, डीएचबीवीएन, फिरोजपुर झिरका