हरियाणा में सिस्टम की लापरवाही से 13 दिन में गईं दो जानें, 20 दिन से भरे पानी में डूबने से चार साल के मासूम की मौत
मेवात के सिरौली गांव में जलभराव से एक और बच्चे की मौत हो गई जिससे ग्रामीणों में शोक है। 13 दिन पहले भी एक महिला की जान जा चुकी है। ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से जलभराव की समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है क्योंकि इससे फसलें बर्बाद हो रही हैं और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

संवाद सहयोगी, पुन्हाना। उपमंडल के गांव सिरौली में जलभराव लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है। जलभराव से जहां 13 दिन पहले गांव में एक महिला की मौत हो गई थी वहीं रविवार को भी एक चार वर्षीय बच्चे की मौत हो गई।
जबकि मृतक का बड़ा भाई किसी तरह से बच गया। घटना को लेकर गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से जलभराव के समाधान की मांग की है।
गांव के रिसाल ने बताया कि गांव में चारों ओर पानी भरा हुआ है। मेरे दो बेटे उनेस व मोमिन रविवार दोपहर को खेतों के पास हुए जलभराव के पास खेल रहे थे।
जिसके बाद रात को उनेस का शव जलभराव के पास तैरता हुआ मिला। जबकि दूसरा बेटा मोमिन किसी तरह से बच गया। जिसके बाद रात को ही उनेस को दफनाया गया।
गांव से जलभराव की निकासी के लिए कई बार सरकार व प्रशासन से मांग की है लेकिन समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया। जिसको लेकर गांव में दो मौत हो गई है।
गांव में जल भराव से लोगों को हो रही परेशानी
गांव के लोगों के अनुसार गांव के आसपास पिछले 20 दिनों से पानी भरा हुआ है। जिस कारण ग्रामीणों की फसल तो खराब हो ही गई, बल्कि लोगों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है।
बताया गया है कि घरों के आसपास पानी खड़ा होने के कारण मकानों के गिरने की अंदेशा भी बना हुआ है। लेकिन शासन प्रशासन ने इस और को ध्यान नहीं दिया।
यह भी पढ़ें- बार-बार परफ्यूम छिड़कने से पकड़ा गया हरियाणा के डॉक्टर का हत्यारा, हरिद्वार ले जाकर गंगा में फेंका था शव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।