बार-बार परफ्यूम छिड़कने से पकड़ा गया हरियाणा के डॉक्टर का हत्यारा, हरिद्वार ले जाकर गंगा में फेंका था शव
पुन्हाना में डॉक्टर विनोद गोयल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक राजस्थानी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर डॉक्टर की गला घोंटकर हत्या की और शव को गंगा में फेंक दिया था। पुलिस ने काल डिटेल और ड्राइवर के बयान के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। लेनदेन के विवाद में हत्या की गई थी।

संवाद सहयोगी, पुन्हाना। पुन्हाना के डाॅ. विनोद गोयल की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी व पूर्व पार्षद दीपक राजस्थानी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को शनिवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है, ताकि उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार करने के साथ ही हत्या में प्रयोग की गई कार को बरामद किया जा सके।
डीएसपी जितेंद्र कुमार राणा ने बताया कि डाॅ. विनोद गोयल के ही मित्र दीपक राजस्थानी ने अपने एक साथी अशोक निवासी लखनऊ के साथ मिलकर 28 अगस्त की रात को डाॅक्टर की हत्या की थी। जिसको लेकर पुलिस द्वारा मुख्य आरोपित दीपक राजस्थानी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।
हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव गंगा में फेंका
दीपक राजस्थानी ने 28 अगस्त की रात को डाॅ. विनोद को अपने घर के पास बुलाया। जहां पर देर रात को कार में बैठकर उसका अपने साथी अशोक के साथ मिलकर रूमाल से डाॅक्टर का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
जिसके बाद रात को ही शव को अपनी होडल-नगीना रोड पर बनी बर्तन की फैक्ट्री में छुपा दिया और अगले दिन शव को गाडी में हरिद्वार ले जाकर गंगा में फेंक दिया, ताकि शव मिलने पर मामला आत्महत्या कर लगे।
डाॅक्टर के माबाइल से कंपाउंडर को भेजा मैसेज
हत्या करने के बाद डाॅ. के माेबाइल से ही मुख्य आरोपी दीपक ने उसी रात कंपाउंडर महेंदर को मैसेज भेजा कि मैं 10-15 दिन के लिए बाहर घूमने जा रहा हूं, तुम अस्पताल को संभाल लेना और किसी को इस बारे में कुछ मत बताना, ताकि किसी को हत्या का शक न हो और स्वजन पुलिस कार्रवाई न करें।
लापता का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस हुई अलर्ट
जब कई दिन बाद भी डाॅक्टर वापस घर नहीं आया और उसका मोबाइल भी बंद आया तो डाॅक्टर के छोटे भाई देवेंद्र गोयल ने तीन सितंबर को शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट हुई और डाॅक्टर की तलाश शुरू की।
काॅल डिटेल व ड्राइवर से खुला हत्या का राज
पुलिस ने मोबाइल की काॅल डिटेल खंगाली तो सामने आया कि डाॅ. विनोद की अंतिम दिन आखिरी व सबसे ज्यादा बातचीत दीपक राजस्थानी से हुई है। इसके साथ ही दीपक राजस्थानी हरिद्वार जाने के लिए जिस ड्राइवर मुस्तकीम निवासी नई को ले गए थे वो पुलिस के पास आया।
उसने बताया कि उसे दीपक हरिद्वार ले गया था। इस दौरान दीपक व अशोक कार की डिक्की के पास परफ्यूम छिड़क रहे थे। जिससे उसको शक हुआ कि कार में लाश है। जिसके बाद पुलिस ने पूछताछ के लिए दीपक को बुलाया तो उसने हत्या करने की बात कबूल ली।
लेनेदेन के चलते दोस्त से बना हत्यारा
पूछताछ में दीपक ने बताया कि डाॅ. विनोद से उसका रुपयों का लेनदेन था और करीब 20 वर्षों से गहरी दोस्ती थी। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ आने-जाने से लेकर अक्सर साथ रहते थे।
दीपक की बर्तन की दुकान डाॅक्टर के अस्पताल के सामने ही थी। डाॅक्टर के करीब 23 लाख रुपये दीपक पर थे और वो उन्हें मांग रहा था। जिसके चलते दीपक ने हत्या कर दी।
हत्या के विरोध में पुन्हाना का बाजार रहा बंद
शहर के नामी डाॅक्टर की हत्या के विरोध को लेकर शनिवार को शहर के सभी बाजार बंद रहे। सभी दुकानदार बाजार को बंद कर पीड़ित के घर सांत्वना देने के लिए पहुंचने के साथ ही शहर थाना में भी पहुंचे और पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तार करने के साथ ही न्याय दिलाने की मांग भी की।
मृतक के घर पहुंचे गणमान्य, जल्द शव बरामद करने मांग की
पुन्हाना से विधायक मोहम्मद इलियास, फिरोजपुर झिरका से पूर्व विधायक नसीम अहमद, पूर्व विधायक रहीस खान, इस्लामुद्दीन सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग शनिवार को पीड़ित के घर पहुंचे। इस दौरान उनके द्वारा पीड़ित परिवार का ढांढस बढ़ाने के साथ पुलिस से जल्द से जल्द शव को बरामद करने की मांग की गई।
पुन्हाना का पहला एमबीबीएस डॉक्टर थे विनोद गोयल
डाॅक्टर विनोद गोयल पुन्हाना के पहले एमबीबीएस थे और वो ही पुन्हाना में सबसे पहले अल्ट्रासाउंड लेकर आए थे। उन्होंने शहर में गोयल नर्सिंग होम के नाम से अस्पताल की शुरुआत की। अपने सरल व धार्मिक प्रवृति के होने के चलते उन्होंने क्षेत्र में खूब नाम कमाया और लोगों को काफी स्वास्थ्य सेवाएं भी दीं।
मामले में मुख्य आरोपी दीपक राजस्थानी को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपित से पूछताछ कर दूसरे आरोपित को गिरफ्तार करने के साथ ही कार व रुमाल को बरामद करने के साथ ही अन्य खुलासा भी किया जाएगा।
- जितेंद्र कुमार राणा, डीएसपी पुन्हाना
यह भी पढ़ें- डिलीवरी के दौरान फट गई महिला की बच्चेदानी, खून नहीं रुका तो नर्स ने ठूंस दिया कपड़ा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।