Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिस्टम से सीधा सवाल? 96 गांवों से जुड़े CHC में 16 सालों से क्यों ठप पड़ी एक्स-रे की सुविधा

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 03:35 PM (IST)

    मेवात के पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पिछले 16 सालों से एक्स-रे की सुविधा बंद है। सरकार ने अस्पताल पर करोड़ों खर्च किए पर ज़रूरी सुविधाएं नहीं दीं। मरीज़ों को 30 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है या प्राइवेट लैब में महंगा एक्स-रे कराना पड़ता है। 96 गांवों के लगभग चार लाख लोग इस समस्या से परेशान हैं। विभाग का कहना है कि नई मशीन की डिमांड भेजी गई है।

    Hero Image
    पुन्हाना सीएचसी में 16 वर्षों से एक्स-रे की सुविधा नहीं है। जागरण

    योगेश सैनी, पुन्हाना (मेवात)। 96 गांवों से जुड़े पुन्हाना के सामुदायिक स्वास्थ्य (सीएचसी) केंद्र में पिछले 16 वर्षों से एक्स-रे की सुविधा ठप पड़ी है। जबकि सीएचसी में एक्स-रे जैसी सुविधा जरूरी होती है। लेकिन सरकार से लेकर स्वास्थ्य विभाग 16 वर्ष बाद भी यहां पर एक्स-रे की सुविधा शुरू नहीं कर पाया है। जिससे केंद्र में मरीजों को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। जिसके चलते मजबूरी में मरीजों को प्राइवेट लैब पर महंगे दामों पर एक्स-रे कराना पड़ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सरकार ने अस्पताल भवनों पर तो करोड़ों रुपये खर्च कर दिए, लेकिन जरूरी सुविधाओं से लेकर डॉक्टरों की नियुक्ति पर कोई ध्यान नहीं दिया है। जिसका जीता-जागता उदाहरण पुन्हाना का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है। जहां पर एक्स-रे मशीन थी तो कोई रेडियोग्राफर ही नहीं था। जिससे बिना प्रयोग के मशीन पूरी तरह से कंडम हो गई है। जिसके चलते यहां पर मरीज और तीमारदारों को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही है।

    वहीं, एक्स-रे न हो पाने के चलते यहां पर लोगों को संपूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। ऐसे में यहां पर डाक्टर करीब 30 किलोमीटर दूर मांडीखेड़ा अल-आफिया अस्पताल में एक्स-रे कराने के लिए लिख देते हैं। जिसमें काफी समय और धन की बर्बादी भी होती है। इस परेशानी से बचने के लिए अधिकतर मरीज बाहर ही प्राइवेट लैब से महंगे दामों पर एक्स-रे करा लेते हैं।

    2009 से बंद है एक्स-रे की सुविधा 

    2009 से पहले सीएचसी पर रेडियोग्राफर की नियुक्ति के साथ ही यहां पर एक्स-रे की सुविधा मरीजों को दी जाती थी। जिसके बाद यहां पर रेडिग्राफर का तबादला होने के साथ ही एक्स-रे की सुविधा भी पूरी तरह से बंद हो गई।

    एक वर्ष पहले हुई रेडियोग्राफर की नियुक्ति

    करीब एक वर्ष पहले पुन्हाना सीएचसी को रेडियोग्राफर तो मिल गया लेकिन 16 वर्षों से मशीन काम न आने के चलते कंडम हो गई। मशीन ना होने के चलते रेडिग्राफर की सेवाएं जिला अस्पताल में ली जा रही है। रेडिग्राफर होने के बाद भी यहां पर एक्स-रे ना होना सरकार से लेकर विभाग की विफलता को दर्शा रहा है।

    सीएचसी पर निर्भर है 96 गांवों की चार लाख की आबादी

    पुन्हाना सीएचसी से उपमंडल के सिंगार, बिछौर, जमालगढ़ जैसे बडे़ गांवों सहित करीब 96 गांवों की चार लाख की आबादी जुड़ी हुई है। जो इलाज के लिए पूरी तरह से सीएचसी पर निर्भर है, लेकिन इसके बाद भी यहां पर एक्स-रे की सुविधा ना होना लोगों के लिए रोष का कारण बना हुआ है।

    लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए केंद्रों पर विभाग को जरूरी दवाईयों के साथ ही एक्स-रे की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि लोगों का केंद्र पर पूरा इलाज हो सके। - उमेश मंगला

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक्स रे जैसी सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। एक्स रे जैसी सुविधा का ना मिल पाना दर्शाता रहा है कि विभाग स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कितना गंभीर है। - हाजी रहीस खान जहटानिया

    यह भी पढ़ें- Rewari News: महिलाओं के लिए इस सेक्टर में बनेगा नया हॉस्टल, मिलेंगी ये खास सुविधाएं

    क्षेत्र में हड्डियों के मरीजाें की संख्या काफी ज्यादा है। जिसको देखते हुए सरकार व स्वस्थ्य विभाग को जल्दी ही यहां पर एक्स रे की नई मशीन लगने के साथ ही सुविधा भी शुरू करानी चाहिए। - लोकेश योगी

    एक्स रे मशीनों के लिए डिमांड भेजी हुई है, उम्मीद है कि जल्द ही नई मशीन मिल जाएंगी। जिसके बाद एक्स रे की सुविधा शुरू कर दी जाएगी। - सर्वजीत थापर, सिविल सर्जन नूंह