Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूंह में जीजा की हत्या के मामले में साले सतपाल को उम्र कैद, ठोंका 50 हजार का जुर्माना, 6 साल बाद आया फैसला

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:20 PM (IST)

    मेवात में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार वर्मा की अदालत ने 2018 के सिकरावा गांव हत्याकांड में सतपाल को अपने जीजा सूरज की हत्या का दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई और 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। सतपाल ने 4 दिसंबर 2018 को सूरज की जंगल में ले जाकर हत्या कर दी थी। छह साल बाद आए इस फैसले का मृतक के परिजनों ने स्वागत किया।

    Hero Image
    सतपाल ने 4 दिसंबर 2018 को सूरज को जंगल में ले जाकर हत्या कर दी थी।

    जागरण संवाददाता, मेवात। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अजय कुमार वर्मा की अदालत ने 2018 के सिकरावा गांव हत्याकांड में सतपाल को अपने जीजा सूरज की हत्या का दोषी करार देते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। साथ ही, 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। सतपाल ने 4 दिसंबर 2018 को सूरज को जंगल में ले जाकर हत्या कर दी थी। छह साल बाद आए इस फैसले का मृतक के स्वजनों ने स्वागत किया। पुलिस और अभियोजन पक्ष की मजबूत पैरवी से यह सजा संभव हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    यह भी पढ़ें- Mewat Crime: क्राइम ब्रांच ने नशा तस्कर को दबोचा, 15.15 ग्राम हेरोइन बरामद