Mewat Crime: क्राइम ब्रांच ने नशा तस्कर को दबोचा, 15.15 ग्राम हेरोइन बरामद
नूंह के तावडू में क्राइम ब्रांच की टीम ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 15.15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक है। आरोपी की पहचान नजाकत उर्फ निज्जा के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संवाद सहयोगी, तावड़ू (नूंह)। नूंह जिले की तावड़ू क्राइम ब्रांच टीम ने नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एक नशा तस्कर को दबोचा है। जिससे 15.15 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन बरामद की है। बरामद मादक पदार्थ की कीमत करीब एक लाख रुपये से अधिक बताई गई है। आरोपित की पहचान नजाकत उर्फ निज्जा पुत्र शहाबुद्दीन गांव छारोडा थाना सदर तावड़ू के रूप में हुई है।
तावडू क्राइम ब्रांच प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को सूचना मिली कि नजाकत उर्फ निज्जा पुत्र साहबूदीन निवासी गांव छारोड़ा नशा तस्करी में संलिप्त है। जो फिलहाल नशीला पदार्थ बेचने के लिए शिकारपुर बाईपास पर मौजूद है। सूचना के मिलते ही टीम ने दबिश देकर युवक को दबोचा लिया। जिसने पूछताछ में अपनी पहचान उपरोक्त नजाकत के रूप में कराई,जहां नियम अनुसार राजपत्रित अधिकारी की उपस्थिति में उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उससे 15.15 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
पुलिस के अनुसार आरोपित नजाकत ने मौके पर पहुंची टीम को देखकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे काबू कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह यह नशीला पदार्थ सालिम पुत्र मजीद निवासी गवारका से लेकर आया था।
वहीं, पुलिस जब नजाकत का रिकॉर्ड खंगाला तो पता चला कि आरोपित नजाकत पर तावड़ू सदर थाना में एनडीपीएस के पहले भी दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल तावडू सीआईए पुलिस ने उसके विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और किसी भी हालत में नशा तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।