Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को धमकाने के लिए बनाया 'गाना', यूट्यूब पर अपलोड कर दी गोली मारने की धमकी

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 04:36 PM (IST)

    मेवात के रोजका मेव में सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को धमकाने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी लगातार समझौते का दबाव बना रहे थे और इनकार करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे थे। आरोपियों ने यूट्यूब पर एक गाना अपलोड कर पीड़िता के परिवार को अपमानित किया जिससे उनका सामाजिक जीवन प्रभावित हुआ।

    Hero Image
    यूट्यूब पर गाना अपलोड परिवार को धमकाया। फोटो: एआई जनरेटेड

    संवाद सहयोगी, तावड़ू। जिले के थाना रोजका मेव क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता के परिवार वालों को धमकानें के लिए गाने का इस्तेमाल किया गया।

    पीडिता के परिवार वालों को धमकाने और सामाजिक तौर पर अपमानित करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    पीड़ित पक्ष का कहना है कि आरोपी पक्ष लगातार समझौते का फैसला करने के लिए दबाव बना रहा था और मना करने पर कई बार जान से मारने की कोशिश की जा चुकी है।

    नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला थाना रोजका मेव में दर्ज है। इस मामले में एक आरोपी जेल में है जबकि दूसरा जमानत पर बाहर है।

    पीड़ित पक्ष का आरोप है कि जब किसी भी तरह का समझौता करने से मना कर दिया तो आरोपी पक्ष ने उसके विरुद्ध साजिश रचनी शुरू कर दी।

    पहले तो उन पर जानलेवा हमला किया गया था, जिसके बाद मामला दर्ज हुआ, लेकिन अब आरोपी उनके परिवार को सार्वजनिक तौर पर बदनाम करने।

    पीड़ित परिवार ने शिकायत में बताया गया कि आरोपी पक्ष के परिवार ने एक गाना यूट्यूब पर अपलोड करवाया है। गाने में पीड़िता और उसके स्वजन का नाम लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    इतना ही नहीं गाने में कहा जा रहा है कि जमानत मिलने पर गोली मार देंगे। इस गाने को गांव और समाज में बड़े पैमाने पर शेयर किया गया।

    जिससे पीड़िता और उसके परिवार का सामाजिक जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया। पीड़ित का कहना है कि इस घटना ने उन्हें और उनके परिवार को गहरी मानसिक पीड़ा दी है और गांव में रहना तक मुश्किल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना रोजका मेव पुलिस ने इस संबंध में शिकायत मिलने पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    जिला पुलिस प्रवक्ता कृष्ण कुमार ने बताया कि आरोपी अजहरुद्दीन और शहजाद को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके विरुद्ध आगामी कार्रवाई जारी है। पीड़ित स्वजन को सुरक्षा के साथ साथ न्याय दिलाया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Mewat Crime news: मतांतरण मामले में हरियाणा के नए कानून के तहत हुई पहली गिरफ्तारी, महिला की आपबीती सुन उड़े पुलिस के होश