साइबर ठगों के निशाने पर छात्रों के खाते, 95 लाख की ट्रांजक्शन से उड़े बैंक अफसरों के होश
मेवात में साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है जहाँ ठग छात्रों के खातों का इस्तेमाल कर रहे हैं। छात्रों को लालच देकर उनके खातों में साइबर ठगी की राशि जमा करवाई जा रही है। रावली गांव के दो छात्रों के खातों में 20 दिनों में 95 लाख रुपये की ट्रांजक्शन हुई। बैंक प्रबंधक की सजगता से मामला उजागर हुआ पुलिस जांच में जुटी।

नरेश गर्ग, फिरोजपुर झिरका (मेवात)। मेवात के साइबर ठग ठगी के नए-नए तरीके इजाद करने लगे हैं। ठग साइबर ठगी की राशि के लिए छात्रों के खातों का इस्तेमाल करने लगे हैं। छात्रों को 15-15 हजार रुपये का लालच देकर उनके खातों को साइबर ठगी के राशि के लिए प्रयोग किया जाने लगा है।
रावली गांव के दो छात्रों को ठगों ने 15-15 हजार का लालच देकर उनके स्कूली खातों को ठगी के लिए इस्तेमाल करने का मामला प्रकाश में आया। इतना ही नहीं दोनों छात्रों के खातों में 20 दिनों में ठगी 95 लाख रुपये की ट्रांजक्शन भी हो चुका है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब ये छात्र रावली गांव के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में राशि निकलवाने के लिए गए।
बैंक प्रबंधक की सजगता से यह मामला उजागर हुआ है। बैंक प्रबंधन ने दोनों खातों को फ्रिज कर दिया और इसकी सूचना स्कूल के मुखिया को दी। स्कूल मुखिया की तरफ से छात्रों से पूछताछ में लालच देने की बात स्वीकारी गई। यह कार्य रीगड गांव के एक युवक द्वारा किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रावली गांव के दो छात्रों के गांव के सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में स्कूल प्रबंधन की तरफ से खाते खुलवाए हुए हैं। छात्रों के इन खातों में वर्दी और अन्य मद की राशि डाली जाती है।
रावली गांव के स्कूल के दो विद्यार्थी जिनमें से एक ग्यारहवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रहा है तो दूसरा बारहवीं कक्षा में पढ़ रहें हैं। ये दोनों छात्र मंगलवार को गांव की सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में से अपने बैंक खातों से पैसे निकलवाने के लिए गए थे।
वहीं, दोनों विद्यार्थियों की पैसे निकलवाने की स्लिप जब शाखा प्रबंधक पूर्ण मीणा के पास गई तो उन्होंने तुरंत ही विद्यालय के प्रभारी देवराज को बैंक में बुलवा लिया। दोनों विद्यार्थियों के खातों को फ्रीज करने के लिए शाखा प्रबंधक के पास मेल आई हुई थी।
विद्यालय के प्रभारी देवराज के बैंक में पहुंचने पर शाखा प्रबंधक पूर्ण मीणा ने उनको बताया कि आपके विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले इन विद्यार्थियों में बैंक खातों में से एक के खाते से 54 लाख रुपये और दूसरे के बैंक खाते से 41 लाख रुपये की ट्रांजक्शन मात्र 20 दिन में हुआ है। छात्रों ने शाखा प्रबंधक को बताया कि उनके बैंक खाते भी सीएचसी से खुलवाए गए थे।
गांव के स्कूल के इंचार्ज देवराज ने बताया कि पूछताछ के दौरान इन विद्यार्थियों ने बताया कि जिन लोगों ने उनके बैंक खातों को खरीदा लिया है उन्होंने उनसे कहा था कि वे और भी विद्यार्थियों के बैंक खाते उनको उपलब्ध करवाएं। जिनके बैंक खाते आप उपलब्ध करवाएंगें उनको 15 हजार रुपये महीना तथा आपको अलग से पांच हजार रुपये प्रति बैंक खाता कमीशन दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Haryana: गंदे पानी और कीचड़ से जीना हुआ दुश्वार, प्रशासन की लापरवाही से कनीना बस स्टैंड बना तालाब
रावली स्कूल के जिन दो विद्यार्थियों के बैंक खातों से मात्र 20 दिन में 95 लाख रुपये की ट्रांजक्शन हुई है उनके एटीएम को बैंक अधिकारियों ने पहले ही ब्लाक कर दिया था।
जांच हो तो और भी मामले आ सकते हैं सामने
जानकारों का कहना है कि साइबर सेल यदि गहनता से जांच करे तो और भी विद्यार्थियों के बैंक खाते ऐसे मिल जाएंगे जिनको इन विद्यार्थियों या फिर इनके स्वजन ने इनके बैंक खातों को रुपयों के लालच में साइबर ठगों को बेच रखा हो।
रावली विद्यालय के दो विद्यार्थियों के हमारे बैंक में ऐसे खाते हैं जिनमें पिछले 20 दिन में 95 लाख रुपये की ट्रांजक्शन हुई हैं। एक विद्यार्थी के बैंक खाते से 41 लाख तथा दूसरे के बैंक खाते से 54 लाख रुपये की ट्रांजक्शन पिछले 20 दिनों में हुई है। इनके एटीएम को पहले ही ब्लाक कर दिया था। जबकि इनके बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया गया है। - पूर्ण मीणा, शाखा प्रबंधक, गुुरुग्राम-ग्रामीण बैंक रावली
विद्यालय के अध्यापकों के संज्ञान में यह मामला मंगलवार को उस समय आया बैंक रावली के शाखा प्रबंधक पूर्ण मीणा ने उनको बैंक में बुलाया और बताया कि इन दोनों विद्यार्थियों के बैंक खातों से क्रमश: 41 लाख एवं 54 लाख रुपये की ट्रांजक्शन मात्र 20 दिन में हुई हैं। - देवराज, प्रभारी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रावली
पुलिस साइबर ठगों पर पूरी नजर रखे हुए है। इस मामले की भी जांच होगी। अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को ऐसे ठगों से दूर रहने के लिए कहें। लोगों को साइबर ठगों से जागरूक होने की जरूरत है। - कृष्ण कुमार, जिला पुलिस प्रवक्ता नूंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।