Haryana Accident News: नूंह में बड़ा हादसा, अवैध खनन करते वक्त पहाड़ गिरने से चार लोग दबे; दो की मौत
Haryana Accident News फिरोजपुर झिरका उपमंडल से सटे राजस्थान के गांव बिजासना में खनन कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ब्लास्ट के बाद अचानक पहाड़ की एक बड़ी चट्टान नीचे खनन कार्य कर रहे लोगों के ऊपर गिर गई।

नूंह/मेवात/फिरोजपुर झिरका, जागरण संवाददाता। हरियाणा के नूंह (मेवात) जिले में बड़ा हादसा हुआ है। पड़ोसी क्षेत्र के गांव बिजासना में बृहस्पतिवार देर रात खनिज कार्यों से जुड़ी एक पहाड़ की चट्टान गिरने से उसके नीचे कई लोग दब गए। राहत व बचाव कार्य में जुटी टीम ने 2 युवकों को जिंदा बचाकर भरतपुर (राजस्थान) के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रात को चल रहा था अवैध खनन का काम
जागरण संवाददाता के मुताबिक, राजस्थान के भरतपुर जिले के बिजासना गांव से सटी अरावली पहाड़ी में रात में अवैध खनन कार्य किया जा रहा था। रात को अचानक पहाड़ी के एक हिस्से को रात के वक्त बारूद से विस्फोट कर गिराया गया था और खनन माफिया के गुर्गे पत्थर डंपर में अर्थमुवर की मदद से लाद रहे थे।
अजरुद्दीन और शाजद की हुई मौत
इस बीच पहाड़ी का दूसरा बड़ा हिस्सा गिर गया। वाहनों के साथ-साथ चार लोग भी मलबे में दब गए। भरतपुर प्रशासन की ओर से चलाए गए बचाव कार्य के दौरान शुक्रवार रात को करीब सुबह आठ बजे दो शव निकाले गए। मरने वालों की पहचान नूंह जिला के अगोन गांव के रहने वाले अजरुद्दीन तथा शाजद के रूप में हुई है।
फंसे लोगों को बचाने का काम जारी
वहीं, दो युवकों को जिंदा बचाकर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है। इसके अलावा, अन्य तीन लोगों के दबे होने की आशंका के चलते मलबा हटाने का कार्य चल रहा है।
राहत व बचाव कार्य जारी
जागरण संवाददाता के मुताबिक, पहाड़ की चट्टान गिरने के चलते लोगों के अलावा इसके नीचे कई लोगों के और वाहनों के भी दबे होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। कई घंटे बाद बी मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए मौके पर राहत और बचाव का काम जारी है।
दहशत में लोग
वहीं, पहाड़ की चट्टान गिरने के चलते मलबे में दबने वाले अधिकांश लोग फिरोजपुर झिरका के रहने वाले बताए जा रहे हैं। यह सभी व्यक्ति खनन कार्य से जुड़े हुए थे। अचानक हुई हादसे से आसपास मौजूद लोग दहशत में हैं।
ब्लास्ट करने के दौरान हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार, फिरोजपुर झिरका उपमंडल से सटे राजस्थान के गांव बिजासना में राजस्थान सरकार सरकार ने लीज धारकों को खनन कार्य के लिए प्लीज आवंटित की हुई हैं, लेकिन अवैध तरीके से बृहस्पतिवार की देर रात इनमें ब्लास्टिंग के बाद पत्थर निकाला जा रहा था। इसी दौरान अचानक से पहाड़ की एक बड़ी चट्टान नीचे खनन कार्य कर रहे लोगों के ऊपर आ पड़ी। इस दुर्घटना में चट्टान की तलहटी में कार्य कर रहे हैं लोग इसके नीचे दब गए।
हादसे के शिकार लोग आसपास के रहने वाले
जानकारी यह भी मिली है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय चार से पांच डंपर तीन पॉपलैंड व 3 अन्य वाहन मौके पर खड़े हुए थे। दुर्घटना की सूचना के उपरांत मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया जिसके बाद लोगों ने राहत और बचाव कार्य तेज करते हुए मलबे के नीचे दबे लोगों को निकालना शुरू कर दिया।। हादसे के शिकार हुए लोगों में अधिकांश मजदूर फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव नहारिका व अगोन से गांव के रहने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।