UPSC की तैयारी कर रहे युवक का कत्ल, सवालों के घेरे में वर्दी वाले; ऐसे बच सकती थी होनहार राहुल की जान
मेवात के खोरी कलां गांव में 26 वर्षीय राहुल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने सीमा विवाद बताकर मदद करने से इनकार कर दिया। राहुल यूपीएससी की तैयारी कर रहा था। पुलिस की निष्क्रियता के कारण एक होनहार युवक की जान चली गई। बहरोड़ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

संवाद सहयोगी, तावड़ू (मेवात)। मेवात में खोरी कला गांव के हनुमान नगर निवासी 26 वर्षीय राहुल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि अगर पुलिस समय पर कार्रवाई करती, तो राहुल की जान बच सकती थी। इस मामले में बहरोड़ पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
यूपीएससी की तैयारी कर रहा था युवक
राहुल के पिता धर्मवीर ने बताया कि उनका बेटा गुरुग्राम के मानेसर में रैपिड बाइक टैक्सी चलाकर परिवार का सहारा बन रहा था। साथ ही वह यूपीएससी की तैयारी कर रहा था और एक बार परीक्षा भी दे चुका था। शुक्रवार को वह घर से निकला और कुछ देर बाद फोन कर बताया कि कुछ लोग उससे 5000 की मांग कर रहे हैं और पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
धर्मवीर ने तुरंत खोरी कला पुलिस चौकी पहुंचकर मदद की गुहार लगाई, लेकिन पुलिस ने इसे राजस्थान क्षेत्र का मामला बताकर भिवाड़ी पुलिस के पास भेज दिया। भिवाड़ी पुलिस ने भी न तो शिकायत दर्ज की और न ही कोई कार्रवाई की।
वहीं, मजबूर होकर परिजनों ने राहुल के कहने पर 5000 ट्रांसफर कर दिए, लेकिन शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि बहरोड़ पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है, जिसकी पहचान राहुल के रूप में हुई।
पिता धर्मवीर का कहना है कि राहुल बेहद डरा हुआ था और अगर पुलिस समय पर गंभीरता दिखाती, तो उसकी जान बच सकती थी। खोरी कला चौकी प्रभारी निखिल कुमार का कहना है कि मामला उनके क्षेत्राधिकार से बाहर था और परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी थी।
एक होनहार युवक की जान चली गई
वहीं, भिवाड़ी पुलिस से भी संपर्क नहीं हो पाया। इस घटनाक्रम में सीमा विवाद व थानों की निष्क्रियता के चलते एक होनहार युवक की जान चली गई। राहुल अविवाहित था और उसका सपना था कि कुछ बनकर ही वह विवाह करेगा। परिजनों और स्थानीय लोगों में घटना को लेकर गहरा रोष है।
इस मामले की जांच अब बहरोड़ पुलिस द्वारा की जा रही है, जिन्होंने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Seelampur Murder: चाकू गोदकर की गई नाबालिग की हत्या मामले में शामिल आठ लोग दबोचे गए
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।