Seelampur Murder: चाकू गोदकर की गई नाबालिग की हत्या मामले में शामिल आठ लोग दबोचे गए
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में 17 अप्रैल को हुई नाबालिग की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में शामिल आरोपियों और उन्हें शरण देने वालों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें महिलाएं और नाबालिग भी शामिल हैं। ईस्ट दिल्ली क्राइम के अंतर्गत पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल चाकू को बरामद करने का प्रयास कर रही है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। 17 अप्रैल को चाकू से गोदकर की गई 17 वर्षीय नाबालिग की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने हत्या करने वाले व उन्हें पनाह देने वाले लोगों को दबोचा है। पकड़े गए आरोपितों में एक महिलाएं व दो नाबालिग भी शामिल हैं।
बालिग आरोपितों की पहचान मुख्य आरोपित सीलमपुर निवासी साहिल, हत्या के बाद इसकी मदद करने वाली इसकी मां जाहिदा, तीन मामा गौतमपुरी निवासी शोएब, मेरठ निवासी नफीस व अनीस, साहिल की बहन के प्रेमी सीलमपुर निवासी विकास के रूप में हुई है।
हत्या की साजिश के मामले में पुलिस पहले ही साहिल की चचेरी बहन व लेडी डान के नाम से मशहूर जिकरा को गिरफ्तार कर चुकी है। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।
17 वर्षीय नाबालिग की चाकू गोदकर हत्या
विशेष आयुक्त रविंद्र यादव ने बताया कि 17 अप्रैल को सीलमपुर जे ब्लाक में 17 वर्षीय नाबालिग की चाकू से वार करके हत्या करने की सूचना मिली थी। सीलमपुर थाना ने हत्या की धारा में प्राथमिकी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्पेशल स्टाफ, एएटीएस व थाना पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई। हत्या में साहिल नाम के युवक का नाम सामने आया।
सीसीटीवी फुटेज में दो नाबालिगों को भागते हुए देखा गया
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वह दो नाबालिगों के साथ भागते हुए नजर आ रहा है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला वारदात के बाद साहिल ने अपनी मां को मैसेज व कॉल करके सूचना दी कि उसने हत्या कर दी है। उसके पास रुपये व मोबाइल नहीं है। उसकी मां ने कुछ रकम व मोबाइल का इंतजाम किया और बेटे को दिया। एक फुटेज में विकास हत्या के आरोपितों को वाहन से ले जाते हुए नजर आ रहा है।
पुलिस ने आरोपितों व इनकी मदद करने वालों को गाजियाबाद, मेरठ, मुरादाबाद व अमरोहा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में साहिल ने बताया कि गत वर्ष नाबालिग व उसके साथियों से उसकी लड़ाई हुई थी, उसी का बदला लेने के लिए उसने हत्या कर दी।
सीलमपुर में चल रहा है है गैंगवार
सीलमपुर में मस्तान व काला नाम के नाबालिग बदमाशों के दो गिरोह है। साहिल मस्तान गिरोह से जुड़ा हुआ था। सूत्रों का कहना है जिस नाबालिग की हत्या हुई है। वह काला गिरोह से जुड़ा बताया जा रहा है। उस नाबालिग ने अपने इंस्टाग्राम पर हथियारों के साथ कई फोटो व वीडियो अपलाेड किए हुए हैं। मस्तान व काला गिरोह में पिछले एक साल से इलाके में वर्चस्व की लड़ाई चल रही है।
साहिल ने सौरभ पर रॉड से वार करके सिर फाड़ दिया
दोनों ही गिरोह में अधिकतर नाबालिग बदमाश है। इंस्टाग्राम पर वह हथियारों के साथ फोटो व वीडियो अपलोड करते हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर पाती। सूत्रों ने बताया कि सीलमपुर में रहने वाले दो व्यक्ति काला व लाला मिलकर काला नाम से गिरोह चलाते हैं। पिछले साल साहिल की लाला के भाई सौरभ से झगड़ा हुआ था। साहिल ने सौरभ पर राड से वार करके सिर फाड़ दिया था।
सूत्रों का कहना इसके बाद दोनों गिरोह में गैंगवार शुरू हुई थी। लाला ने भाई का बदला लेने के लिए साहिल पर चाकू से वार किए थे, साहिल घायल हुआ था। उस वक्त मौके पर लाला के साथ 17 वर्षीय नाबालिग भी था। लाला इस केस में वांछित है। उस जानलेवा हमले का बदला लेने के लिए अब साहिल ने नाबालिग की हत्या की थी। सूत्रों का दावा है अब लाला अंबेडकर नगर में छिपा हुआ है। उसने साहिल के दोस्तों को धमकी दी है कि वह जल्द ही साहिल से नाबालिग की हत्या का बदला लेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।