Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूंह में पुलिसवाले की पिटाई: डंपर चालक और उसके साथियों ने सिपाही को पीटा; ड्राइवर केबिन से धक्का देकर फरार

    By Satyendra SinghEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Fri, 29 Sep 2023 04:58 PM (IST)

    हरियाणा के नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका में एक पुलिसवाले की पिटाई का मामला सामने आया है। ओवरलोड डंपर चालक और उसके साथियों ने एक सिपाही को जमकर पीटा और उसके बाद डंपर के ड्राइवर केबिन से नीचे धक्का दे दिया। पुलिसवाले के सिर और पैर में चोट आई है। पीड़ित सिपाही सूरज डंपर को धर्मकांटे पर ले जाने के लिए बैठा हुआ था।

    Hero Image
    नूंह में डंपर चालक और उसके साथियों ने सिपाही को पीटा

    जागरण संवाददाता, फिरोजपुर झिरका। कानून हाथ में लेकर चलने वाले डंपर चालकों को खाकी वालों का भी डर नहीं है। बृहस्पतिवार रात ऐसी ही घटना सामने आई। डंपर ओवरलोड होने पर जब पुलिस कर्मी उसका वजन कराने के लिए डंपर में सवार होकर धर्मकांटा ले जाने लगा तो रास्ते में चालक और उसके दो साथियों ने पीटा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिटाई के बाद डंपर के साथ आरोपी फरार

    इसके बाद चालक केबिन से धक्का देकर सड़क पर धकेल दिया और डंपर लेकर चंपत हो गया। पुलिस कर्मी को सिर तथा पैर में चोट लगी है। उसके बयान पर फिरोजपुर झिरका थाना में चालक और दो अन्य के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। तीनों की पहचान की जा रही है। 

    हरियाणा राज्य प्रवर्तन ब्यूरो नूंह टीम में शामिल सिपाही ऋषिपाल ने फिरोजपुर झिरका पुलिस थाना में शिकायत दी है। जिसमें बताया कि बृहस्पतिवार की शाम छह बजे वह एएसआइ सतबीर सिंह, ईएसआइ सुभाष चंद, सिपाही ललित एवं सूरज के साथ फिरोजपुर झिरका-बीवां रोड पर स्थित दिल्ली-मुंबई मेगा एक्सप्रेस वे के नीचे ओवरलोड वाहनों की जांच कर रहे थे।

    वजन करवाने के लिए डंपर में बैठा था सिपाही

    तभी आरजे-14-जीजे-1699 डंपर आया। डंपर में पत्थर सीमा से ऊपर तक भरे हुए थे। पुलिसकर्मियों ने चालक से  वजन की पर्ची मांगी तो उसने दिखाया, पर लगा कि पर्ची में वजन कम दिखाया गया है। डंपर वजन करवाने के लिए सिपाही सूरज इसे धर्मकांटे पर ले जाने के लिए बैठ गए। डंपर कुछ दूर ही चला था कि चालक ने ब्रेक लगा दिए और उसके दो साथी डंपर में चढ़े और सूरज के साथ मारपीट कर उसे धक्का देकर सड़क पर डाल दिया और डंपर लेकर भाग गए।

    यह भी पढ़ें- Haryana News: पत्नी लेने ससुराल पहुंचे पति को बंधक बनाकर पीटा, जबरन दिलवाया तलाक

    पुलिस टीम ने चोटिल हुए सूरज को जिला अस्पताल पहुंचाया और मेडिकल करा पुलिस को शिकायत दी। सिपाही सूरज से मारपीट कर डंपर को भगा कर ले जाने  आरोप में डंपर चालक सहित तीन आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस मामले के तीनों आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    एसडीएम की गाड़ी में टक्कर मारने का किया था प्रयास

    इस घटना से एक दिन पहले बुधवार शाम को ओवरलोड डंपर के चालक ने एसडीएम तावडू संजीव कुमार की गाड़ी में टक्कर मारने का प्रयास किया था। ओवरलोड डंपर देख एसडीएम ने उसे रोकने के लिए अपने गनर को लगाया था। डंपर चालक ने गनर को कुचलने का प्रयास किया।

    गनर ने किसी तरह से अपनी जान बचाई थी। एसडीएम ने जब अपनी गाड़ी से डंपर चालक को पकड़ने का प्रयास किया तो उनकी गाड़ी में भी डंपर चालक ने टक्कर मारने का प्रयास किया था। बाद में वह बीच सड़क पर ही पत्थर उड़ेल वाहन को भगा ले गया था।

    यह भी पढ़ें- नूंह के लोगों को 30 सितंबर को संबोधित करेंगे PM मोदी, आकांक्षी जिलों में होगा संकल्प सप्ताह का आयोजन