Haryana News: पत्नी लेने ससुराल पहुंचे पति को बंधक बनाकर पीटा, जबरन दिलवाया तलाक
Haryana गांव धुलावट में पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे पति को बंधक बना जबरन तीन तलाक दिलवाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने सदर थाना तावडू पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग क। नूंह खंड के रानीका गांव के रहने वाले सलमान ने बताया कि गत जून माह में उनकी शादी गांव धुलावट में तबस्सुम पुत्री सिराजू के साथ पूरे मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी।
तावडू, संवाद सहयोगी। निकटवर्ती गांव धुलावट में पत्नी को ससुराल लेने पहुंचे पति को बंधक बना जबरन तीन तलाक दिलवाने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने सदर थाना तावडू पुलिस को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।
नूंह खंड के रानीका गांव के रहने वाले सलमान ने बताया कि गत जून माह में उनकी शादी गांव धुलावट में तबस्सुम पुत्री सिराजू के साथ पूरे मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। रविवार को वह पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा। तभी ससुराल पक्ष के लोगों ने उन्हें जबरन बंधक बना लिया और मारपीट कर उनकी पत्नी को जबरन तीन तलाक दिलवा दिया।
यह भी पढ़ें- देवीलाल की कर्मभूमि सीकर से JJP ने फूंका चुनावी बिगुल, दुष्यंत बोले- 25 से 30 सीटों पर इलेक्शन लड़ने की तैयारी
पीड़ित ने बताया कि जैसे तैसे करके छूट कर जब वह बाहर निकला तो पड़ोसी के फोन से उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
लड़क मानसिक रूप से है कमजोर
पुलिस को दी शिकायत में यह भी बताया कि शादी में जो उनको मोटरसाइकिल दी थी उनको भी ससुराल वालों ने छीन लिया। इसके अतिरिक्त जो दहेज के गहने दिए थे वह भी छीन लिए। उनके साथ आए उनके साथी व रिश्तेदारों के साथ भी मारपीट की। वही लड़की के पिता सिराजुद्दीन ने बताया कि लड़का दिमाग से थोड़ा कमजोर है। पहले भी वह कई इस तरह की हरकतें कर चुका है। फोन पर भी वह तलाक बोल चुका है। मामले को लेकर सदर थाना प्रभारी हुकुम सिंह ने कहा कि वह छुट्टी पर बाहर हैं, अभी मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।