देवीलाल की कर्मभूमि सीकर से JJP ने फूंका चुनावी बिगुल, दुष्यंत बोले- 25 से 30 सीटों पर इलेक्शन लड़ने की तैयारी
JJP Rally In Sikar जननायक जनता पार्टी ने सोमवार को पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की कर्मस्थली सीकर में 110वीं जयंती पर सीकर में रैली का आयोजन किया। इस रैली से जजपा का काफी उम्मीदें हैं। दुष्यंत चौटाला और अजय चौटाला ने रैली को संबोधित कर मिशन राजस्थान की शुरुआत कर दी है। दुष्यंत ने कहा कि जजपा ने राजस्थान में बदलाव की मजबूत नींव रख दी है।
चंडीगढ़, राज्य ब्यूरो। Dushyant Chautala Sikar Rally हरियाणा में गठबंधन सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अब राजस्थान के विधानसभा चुनाव के लिए ताल ठोकी है। पूर्व उपप्रधानमंत्री स्वर्गीय ताऊ देवीलाल की कर्मस्थली सीकर में 110वीं जयंती पर सोमवार को आयोजित 'किसान विजय सम्मान दिवस' रैली में जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कई बड़े वादे जनता से किए। साथ ही राजस्थान में राजनीतिक बदलाव और व्यवस्था परिवर्तन के लिए ताल ठोकते हुए जजपा के बेहतर विकल्प होने का दंभ भरा।
जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि विधानसभा में जननायक जनता पार्टी की सरकार में हिस्सेदारी होने पर राजस्थान के युवाओं को विदेश में रोजगार दिलाने के लिए अलग से विभाग का गठन किया जाएगा। फौज की तैयारी करने वाले युवाओं को अफसर बनाने के लिए यूनिवर्सिटी की तर्ज पर चार बड़े आफिसर ट्रेनिंग केंद्रों का निर्माण, स्थानीय युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की नौकरियों में 75 प्रतिशत आरक्षण, हर गांव में डिजिटल लाइब्रेरी, किसानों को फसल खराबे पर 15 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा, खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये के इनाम, महिलाओं की राशन डिपो में 33 प्रतिशत हिस्सेदारी सहित तमाम वर्गों के कल्याण के लिए हरियाणा की तरह ऐतिहासिक कदम उठाए जाएंगे।
'हरियाणा की तर्ज पर होगा राजस्थान का विकास'
राजस्थान में दो बार विधायक रह चुके डॉ. अजय चौटाला ने कहा कि जजपा हरियाणा की तर्ज पर राजस्थान में विकास करवाना चाहती है। इसके लिए प्रदेश के लोग जजपा उम्मीदवारों को जिताकर राजस्थान की विधानसभा में भेजें। किसान-कमेरे वर्ग के हित में बदलाव लाने के लिए राजस्थान विधानसभा का ताला जजपा की चाबी से खुलवाने में सहयोग दें।
ये भी पढ़ें- INLD Rally In Kaithal: अभय चौटाला के हाथों में इनेलो की कमान, ओपी चौटाला ने बनाया अपना उत्तराधिकारी
'जजपा ने राजस्थान में रखी बदलाव की नींव'
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा ने राजस्थान में बदलाव की मजबूत नींव रख दी है। जजपा ने जहां देवालय, वहां पुस्तकालय के नारे को पूरा करने के लिए राजस्थान में खरनाल, नोखा आदि स्थानों में डिजिटल लाइब्रेरी बनाई हैं। सीकर रैली की भारी भीड़ ने चौधरी देवीलाल और डा. अजय सिंह के राजस्थान के साथ मजबूत रिश्ते को दर्शाया है।
'25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी'
उन्होंने कहा कि जजपा यहां 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। पार्टी चाहती है कि राजस्थान में किसान-कमेरे वर्ग का मुख्यमंत्री बने। राजस्थान में विधानसभा का ताला खोलने के बाद पार्टी दिल्ली की तरफ कदम बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार राजस्थान को लूटने का काम कर रही है। हजारों करोड़ रुपये विज्ञापन में बर्बाद कर किए जा रहे हैं। खनन माफिया, अपराधियों, पेपर लीक गैंग का बोलबाला है।
दिग्गज बोले- 'व्यवस्था परिवर्तन की शुरुआत'
रैली में हरियाणा के पंचायत विकास मंत्री देवेंद्र बबली, राज्यमंत्री अनूप धानक, जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, जजपा के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, राजस्थान से जजपा प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी मील, जजपा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. केसी बांगड़ सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने अपनी बात रखी। रैली में भीड़ से उत्साहित वक्ताओं ने कहा कि ऐतिहासिक रैली से राजस्थान में व्यवस्था परिवर्तन की यात्रा आरंभ हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।