Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नूंह में हुई हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, धार्मिक यात्रा से एक सप्ताह पहले बैठक में रची गई थी दंगे की साजिश

    By Jagran NewsEdited By: Geetarjun
    Updated: Sat, 05 Aug 2023 10:44 PM (IST)

    Nuh Violence News हिंसा के एक दिन पहले मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी के भड़काऊ वीडियो प्रसारित होने के पहले से ही 31 जुलाई को निकलने वाली धार्मिक यात्रा पर हमला करने की हिंसा में शामिल एक गुट के युवकों ने तैयारी कर ली थी। पहले इसके लिए 21 जुलाई को नूंह की नलहड़ पहाड़ी में शाम को बैठक हुई थी।

    Hero Image
    नूंह में हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, धार्मिक यात्रा से एक सप्ताह पहले बैठक में रची गई दंगे की साजिश।

    नूंह, जागरण संवाददाता। हिंसा के एक दिन पहले मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी के भड़काऊ वीडियो प्रसारित होने के पहले से ही 31 जुलाई को निकलने वाली धार्मिक यात्रा पर हमला करने की हिंसा में शामिल एक गुट के युवकों ने तैयारी कर ली थी। पहले इसके लिए 21 जुलाई को नूंह की नलहड़ पहाड़ी में शाम को बैठक हुई, फिर 23 जुलाई की दोपहर बैठक में हिंसक घटना को अंजाम देने के लिए साजिश रच ली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह तक तय कर दिया था कि पत्थर कौन-कौन कहां पर इकट्ठा रखेगा और बोतलों में पेट्रोल कौन लेकर आएगा। इस गुट के लोग जुनैद और नासिर की हत्या की बदला लेने पर कई साइबर ठगों और भड़काऊ वीडियो डालने वाले कुछ यूट्यूबर्स के संपर्क में थे।

    आरोपी खोल रहे साजिश की परतें

    साजिश की परतें पुलिस रिमांड पर लिए गए आठ गांव के 19 आरोपितों से पुलिस रिमांड में हुइ्र पूछताछ के बाद खुल रही हैं। खेड़ला चौक के पास से हिंसक घटना शुरू की गई थी। इसकी एफआईआर नूंह थाने में दर्ज की गई है।

    इन आरोपियों को लिया रिमांड पर

    पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट पर प्रसारित हिंसा के दौरान के वीडियो देखने के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया। शुक्रवार को देहाना गांव के मोहिन, नौशेरा गांव का रहने वाले बदरुद्दीन जलालपुर के शहजाद देहाना के मोहसिन सूडाका के अबरार मेवली के मोहम्मद शहजाद, अरमान, आकिब, इमरान और नूंह मस्जिद के पास रहने वाले सद्दाम और उसके भाई को पुलिस ने रिमांड पर लिया।

    इनके अलावा झिमरावट गांव के मोहम्मद शाद पुत्र अरमान को भी आठ अगस्त तक रिमांड पर ले रखा है। अरमान इस गुट का मुखिया बताया जा रहा है। वह पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है।

    इस बात से पुलिस से खफा था अरमान

    उसे पुलिस ने साइबर ठगों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के दौरान भी हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। तभी से वह पुलिस से खार खाय बैठा था। उसका बदरुद्दीन और शहजाद के साथ मिलना-जुलना था। तीनों ने ही मिलकर साजिश रची थी। पत्थर एकत्र करने का काम आकिब ने किया था।

    बोतलों में पेट्रोल भरकर जमा सद्दाम और उसके भाई ने किया था। जिस वॉट्सऐप ग्रुप में एक गोतस्कर और साइबर ठग द्वारा यह भड़काऊ भाषण डाले जा रहे, उसमें भी शामिल है। 31 जुलाई की सुबह जब बिट्टू बजरंगी द्वारा डाला गया वीडियो प्रसारित हुआ, जिसमें वह कह रहा है कि अपनी ससुराल आ रहा हूं, माला लेकर स्वागत नहीं करोगे। उसके बाद आरोपितों द्वारा वॉट्सऐप ग्रुप में मैसेज डाला गया ठीक से स्वागत करना है। एसआईटी के एक अधिकारी ने कहा जांच में धीरे-धीरे सभी कड़ी जुड़ रही हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner