Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mewat News: थाने से चंद कदमों की दूरी पर तीन दुकानों में चोरी, 90 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 03:28 PM (IST)

    Mewat Crime मेवात के तावड़ू शहर में थाना परिसर के मात्र 100 मीटर की दूरी पर तीन दुकानों में चोरी की घटना हुई। दो महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। व्यापारियों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर रोष है। चोरी की वारदात से व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। इस लेख के माध्यम से पढ़िए पूरी खबर।

    Hero Image
    तीन व्यापारियों की दुकानों हुई चोरी मामले में दो महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली

    संवाद सहयोगी, तावड़ू (मेवात)। शहर थाना पुलिस यूं तो नगर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करती है, लेकिन दो महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी थाना परिसर के मात्र 100 मीटर की दूरी पर तीन दुकानों में हुई चोरी मामले में पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहां अज्ञात चोरों ने दो दुकानों से करीब डेढ़ लाख रुपये नगदी चुराई थी। जबकि तीसरी दुकान का ताला तोड़ने पर जाग हो गई जिससे चोर सामान लेकर भाग निकले। दो महीने के लंबे समय बाद भी चोरी की वारदात का खुलासा न होने पर शहर पुलिस की कार्यशैली को लेकर मंडी व्यापारियों में रोष है।

    70 का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम 

    बता दें कि करीब सवा दो महीने पूर्व 22-23 जनवरी की रात अज्ञात बदमाशों ने वीरेंद्र गोयल पुत्र गोवर्धन गोयल दुकान नंबर 63, सुशील दत्त पुत्र विष्णु दत्त दुकान नंबर 67 और जियाराम यादव पुत्र सूरज सिंह दुकान नंबर 70 का ताला तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

    जिसमें वीरेंद्र गोयल की दुकान से अज्ञात बदमाशों ने 80 हजार रुपये नगदी और सुशील दत्त की दुकान से 63 हजार रुपये चोरी कर लिए। तीसरी दुकान का ताला तो तोड़ दिया लेकिन जाग हो जाने के चलते चोर भाग निकले नहीं तो व्यापारियों का और भी बड़ा नुकसान हो सकता था।

    मंडी यूनियन से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि सवा दो महीने से अधिक समय हो गया पुलिस ना तो नगदी बरामद कर पाई है और ना ही चोरों को पकड़ पाई है। यदि थाना परिसर के आसपास ही लोग सुरक्षित नहीं है तो बाकी शहर में तो उम्मीद करना बेईमानी है।

    दलबीर सिंह ,शहर थाना प्रभारी,तावडू।

    व्यापारियों का कहना है कि बेहद ही साफ छवि के पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप के साथ ही जिला पुलिस की छवि को भी शहर पुलिस धूमिल कर रही है। व्यापारियों का कहना है कि कई बार इस संबंध में वह शहर थाना पुलिस से मिल चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा।

    यदि जल्द ही चोरी की वारदात को अंजाम देने वालों को काबू नहीं किया तो वह पुलिस अधीक्षक से मिल न्याय की गुहार लगाएंगे। शहर थाने के सौ मीटर के दायरे में इस तरह की घटना होना पुलिस व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।

    अभी तक ना तो किसी तरह की कोई बरामदगी हुई है और ना ही चोर चिन्हित हो पाए हैं। पुलिस चोरी की घटना को सुलझाने में जी जान से जुटी हुई है जिसमें सीआइए से भी सहयोग मांगा है। जल्द ही चोरों को काबू कर सामान की बरामदगी के साथ पीड़ितों को न्याय दिलाया जाएगा।

    दलबीर सिंह ,शहर थाना प्रभारी,तावडू।

    यह भी पढ़ें: अनजान शख्स ने युवती से मांगे पैसे, नहीं देने पर प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो की लीक; फिर...