अनजान शख्स ने युवती से मांगे पैसे, नहीं देने पर प्राइवेट तस्वीरें और वीडियो की लीक; और फिर...
गाजियाबाद में एक युवती को एक अनजान युवक ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर एक लाख रुपये की मांग की। युवती के मना करने पर आरोपित ने फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पर एक अन्य मामले में कार सवार बदमाशों ने युवक मोबाइल और पैसे लूटे।

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। विजयनगर थानाक्षेत्र निवासी युवती को एक अनजान युवक ने फोन पर उसके अश्लील फाेटो और वीडियो भेजे। युवती से कहा गया कि एक लाख रुपये दे दो नहीं तो यह फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए जाएंगे।
युवती ने रुपये नहीं दिए तो आरोपित ने फोटो और वीडियेा प्रसारित कर दिए। पीड़िता की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी ने एक लाख रुपये की मांग की
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो मार्च से उनके वॉट्सऐप पर एक अज्ञात नंबर से अश्लील संदेश और धमकियां मिल रही थीं। जब पीड़िता ने संदिग्ध से बात की तो उसने कहा कि यदि वह एक लाख रुपये नहीं देतीं, तो वह उनकी निजी फोटो और वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर देगा।
पीड़िता ने रुपये नहीं दिए। कुछ दिनों बाद उसी नंबर से पीड़िता के भाई के नंबर पर भी अश्लील फोटो भेजे गए और रुपयों की मांग की गई। पीड़िता ने बताया कि ये फोटो उन्होंने कुछ वर्ष पूर्व शुभम नाम के व्यक्ति के साथ साझा किए थे।
परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस में की शिकायत
21 मार्च को पीड़िता की निजी अश्लील फोटो और वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए गए। जिससे पीड़िता मानसिक तनाव में है। परेशान होकर पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है।
हापुड़ चुंगी चौराहे पर कार सवार बदमाशों ने शनिवार सुबह एक युवक को धमकाकर 58 हजार रुपये और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित का कहना है कि बदमाशों ने उनके मोबाइल वालेट से धनराशि ट्रांसफर कराई थी।
घटना से दहशत में आए पीड़ित ने दो दिन बाद पुलिस को मामले की शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
बदमाशों ने 58 हजार रुपये कराए ट्रांसफर
अमरोहा के पीरजादरान बछरायूं निवासी राबिन कुमार संजय नगर में रहते हैँ। शनिवार सुबह राबिन अमरोहा जाने के लिए घर से निकलकर हापुड़ चुंगी पर सवारी के इंतजार में खड़े हुए थे। सुबह करीब साढ़े छह बजे चौराहे पर एक वैगन आर कार आकर रूकी। कार से तीन बदमाश उतरे और उन्हें धमकाकर मोबाइल के फोनपे ऐप से एक अन्य खाते में 58 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
पीड़ित का कहना है कि बदमाश जाते हुए उनका मोबाइल और उनके पास मौजूद 500 रुपये भी लेकर फरार हो गए। घटना के बाद वह काफी दहशत में थे, इसलिए उन्होंने किसी से इसका जिक्र नहीं किया।
मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज
दो दिन चुप रहने के बाद उन्होंने स्वजन को घटना की जानकारी दी। स्वजन के कहने पर वह हिम्मत कर किसी तरह पुलिस के पास आए। पीड़ित की शिकायत पर मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर बदमाशों की तलााश की जा रही है। शीघ्र आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
स्वतंत्र कुमार सिंह, एसीपी कविनगर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।