Bulldozer Action: बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप, 17 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनियों किया ध्वस्त
नूंह जिले के भिरावटी गाँव में जिला नगर योजनाकार विभाग ने 17 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया। डब्ल्यूईटी कॉलेज के पीछे और गांव के राजस्व क्षेत्र में विकसित हो रही कॉलोनियों में तोड़फोड़ की गई जिसमें डीपीसी निर्माणाधीन भवन और सड़क नेटवर्क शामिल थे। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई और अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया।

संवाद सहयोगी, जागरण, नूंह। बृहस्पतिवार को जिले के इंडरी खंड के गांव भिरावटी राजस्व क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो कॉलोनियों पर जिला नगर योजनाकार विभाग का जमकर पीला पंजा चला।
विकसित की जा रही थी अवैध कॉलोनी
जिला नगर योजनाकर विभाग द्वारा मिली जानकारी अनुसार सबसे पहले टीम भारी पुलिस बल के साथ भिरावटी गांव में डब्ल्यूईटी कालेज के पीछे पहुंची। जहां करीब आठ एकड़ से अधिक क्षेत्र में कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस दौरान 12 डीपीसी, तीन चारदिवारी और रोड नेटवर्क को पूरी तरह खुर्द बुर्द कर डाला।
भारी पुलिस बल के चलते लोगों का विरोध पड़ा ठंडा
इसके उपरांत विभाग की टीम भिरावटी गांव के राजस्व क्षेत्र में अवैध रूप से विकसित की जा रही ही करीब नौ एकड़ कालोनी में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान तीन निर्माणाधीन भवन, 10 डीपीसी और रोड नेटवर्क पर कार्रवाई की गई। कुछ लोगों ने इसका विरोध भी करना चाहा लेकिन भारी पुलिस बल के चलते लोगों का विरोध ठंडा पड़ गया।
यह भी पढे़ं- Bulldozer Action: 10 कॉलोनियों में धड़ाधड़ तोड़े आशियाने, जमकर गरजा बुलडोजर; एक्शन से गुरुग्राम में हड़कंप
कुछ भूमाफिया है जो लोगों को झूठे सपने दिखाकर अपने कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं। इससे उनका तो कुछ नहीं बिगड़ता लेकिन जरूरतमंद लोगों की वर्षों की कमाई पल में बर्बाद हो जाती है। एक बार फिर अपील की जाती है कि कोई भी भूखंड खरीदने से पहले स्थानीय तहसील या डीटीपी कार्यालय में पूछताछ अवश्य करें,उसके बाद ही भूखंड खरीदें। - बिनेश कुमार, जिला नगर योजनाकार अधिकारी, नूंह
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।