Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा में मतांतरण का बड़ा मामला, हिंदू परिवार के 5 सदस्य गायब; पंचायत में उठी ये मांग

    नूंह के मरोड़ा गांव में एक अनुसूचित जाति के परिवार के पांच सदस्यों के मतांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने लालच देकर मतांतरण कराया और परिवार को गायब कर दिया। हिंदू संगठनों ने गांव में पंचायत कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिवार की तलाश जारी है।

    By Mohd Haroon Edited By: Kapil Kumar Updated: Wed, 27 Aug 2025 10:22 AM (IST)
    Hero Image
    मेवात में लालच देकर एक हिंदू परिवार के पांच सदस्यों का मतांतरण का आरोप।

    जागरण संवाददाता, नूंह। हरियाणा में नूंह जिले के मरोड़ा गांव में एक अनुसूचित जाति के परिवार के पांच लोगों द्वारा मंतातरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि मुस्लिम समुदाय के दो लोगों ने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव के चेतराम (45) पत्नी रेखा (39) बेटा शिवम (21) बेटी सोनम (19) व आठ वर्ष के एक बेटे को लालच देकर मतांतरण कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह ही नहीं तीन दिन से यह परिवार गायब भी बताया गया है। इसकी भनक चेतराम के भाई सतबीर को लगी। मामले की शिकायत नगीना पुलिस में भी दी गई। वहीं,  मामले को लेकर मंगलवार को मरोड़ा गांव में हिंदू संगठनों की एक पंचायत भी हुई। जिसमें परिवार के पांचों सदस्यों को ढूंढकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है। शिकायत में मिलने के बाद पुलिस ने चेतराम व उसके परिवार को खोज शुरू कर दी है।

    नूंह के मरोड़ा गांव के रहने वाले सतबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके भाई चेतराम भाभी रेखा, भतीजे शिवम, भतीजी सोनम व आठ वर्ष के छोटे भतीजे को शहीद निवासी अटेरना, सिराजुद्दीन निवासी राजाका व अन्य लोगों द्वारा लालच देकर तथा बाद में धमकाकर मतांतरण करा रहे हैं।

    इतना ही नहीं आरोप है कि उनकी उन्हें हिरासत में रखा हुआ है। हालांकि उपरोक्त लोगों के बारे में पहले मतांतरण कराने की कोई बात सामने नहीं आई है। सतबीर ने अपने भाई चेतराम पर उनके घर से जेवर भी चोरी करने के आरोप भी लगाए हैं।

    परिजनों का आरोप है कि पूरा परिवार कई दिन से गायब है। मामला सामने आने पर मंगलवार को हिंदू संगठन के लोगों की गांव में एक पंचायत भी आयोजित की गई। जिसमें मतांतरण को लेकर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की बात कहीं गई।

    वहीं, पंचायत में शामिल बजरंग दल के प्रदेश संयोजक भारत भूषण ने कहा कि इससे पहले भी कई मतांतरण मेवात क्षेत्र में हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मतांतरण को लेकर 2022 में कानून बना था, जिसमें लालच, भय व दबाव में मतांतरण गैर कानूनी घोषित किया गया था। जलाभिषेक यात्रा के संयोजक रहे नत्थू सिंह गुर्जर न अन्य हिंदू संगठन के लोगों ने मांग करके गायब परिवार को ढूंढकर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

    यह भी पढ़ें- चौंकिए मत... दिल्ली में 10 हजार से अधिक 'मृत व्यक्ति' खा रहे फ्री का राशन, 96 हजार लाभार्थियों के पास निजी कारें

    उधर, मतांतरण को लेकर सोशल मीडिया में बीते तीन अप्रैल का लिखित शपथ पत्र भी वायरल हो रहा है। जिसमें चेतराम की तरफ से कहा गया है कि उन्होंने अपनी मर्जी से पूरे परिवार के साथ इस्लाम की अच्छाई हो देखते हुए मर्जी से धर्म परिर्वतन किया है।

    पंचायत में रामकिशन भगत छपेड़ा, बिहारी देशवाल आलदूका, मास्टर गंगा दान डागर खेड़ा खलीलपुर,भारत भूषण हथीन,पिनगवा सरपंच सहित दो दर्जन से अधिक गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    पहले भी हुए हैं मतांतरण

    • करीब आठ साल पहले नांगल मुबारकपुर में पत्नी को छोड़कर प्रवीण नाम के युवक ने मतांतरण किया था
    • करीब 15 वर्ष पहले पटाकपुर में वाल्मीकि समाज के पूरे परिवार ने मतांतरण किया था
    • करीब आठ साल पहले फिरोजपुर झिरका के गांव शेखपुर में लड़की को अगवा कर बसई खान जादा में पूर्व सरपंच के लड़के ने मतांतरण कराया था
    • करीब 20 साल पहले खेड़ी कला के पूरे परिवार ने बीवी बच्चों सहित मुस्लिम धर्म अपनाया था

    पुलिस को मामले की शिकायत मिल चुकी है। इस मामले में लापता बताए जा रहे परिवार की तलाश की जा रही है। मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी। - कृष्ण कुमार, जिला पुलिस प्रवक्ता नूंह