Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होडल-नगीना मार्ग पर भीषण हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने कार के पास खड़े पांच युवकों को रौंदा; तीन की मौत

    Updated: Tue, 23 Dec 2025 10:06 PM (IST)

    हरियाणा के मेवात जिले में होडल-नगीना मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने कार के पास खड़े पांच युवकों को कुचल दिया, जिनमें से तीन की मौ ...और पढ़ें

    Hero Image

     हादसे में क्षतिग्रस्त कार। जागरण

    संवाद सहयोगी, पुन्हाना। होडल-नगीना रोड पर मंगलवार दोपहर को एक ट्रक ने स्विफ्ट कार के पास खड़े युवकों में टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से तीन युवकों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं स्विफ्ट कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है जबकि ट्रक चालक ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बिछौर थाना पुलिस मौके पर पहुंच शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की कार्रवाई में जुटी गई। मृतकों की पहचान शाहरुख, साहुन और आदिल निवासी नीमका के रूप में हुई है। जबकि गंभीर रूप से घायल आमिर को हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर दिया है। देर शाम तक शवों का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

    जानकारी के अनुसार गांव नीमका के रहने वाले आदिल, साहुन, शाहरूख, आमिर व गुराकसर का रहने वाला आदिल मंगलवार दोपहर को होडल-नगीना रोड़ पर नीमका गांव में सड़क के किनारे गबदू की होटल पर स्विफ्ट कार के पास खड़े थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनको व कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और शाहरुख और साहुन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि आदिल ने इलाज के लिए जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया।

    वहीं, गंभीर रूप से घायल आमिर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर अज्ञात ट्रक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर चालक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए हैं, जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- हरियाणा का गिरोह, निशाने पर SBI के ATM; 10-12 मिनट में गैस कटर से मशीन काट उड़ा दे रहे कैश