Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हवाला फंडिंग से रची आतंकी साजिश: पांच आरोपितों से आमने-सामने पूछताछ, 45 लाख के लेन-देन का खुलासा

    Updated: Wed, 03 Dec 2025 07:38 PM (IST)

    खुफिया एजेंसियों ने हवाला फंडिंग से जुड़े पांच आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें 45 लाख रुपये के संदिग्ध लेन-देन का पता चला। यह मामला आतंकी साजिश से जुड़ा ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, नूंह। आतंकवाद व जासूसी फंडिंग मामले में पकड़े हुए पांचों आरोपितों से आईबी, एसटीएफ व एसआईटी की टीमों ने आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की है। यह पूछताछ तावड़ू के क्राइम ब्रांच के थाने में कई घंटे तक चली। पूछताछ के दौरान पांचों आरोपितों से हवाला के जरिये आए रुपयों के लेन-देन व रिजवान के मोबाइल तथा लैपटाॅप के चैट के बारे में भी जांच की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, लैपटाॅप व मोबाइल से कई संदिग्ध चैट मिलीं हैं। इनमें कई चैट हवाला के पैसे भेजने वालों के साथ बताई गई है। वहीं, मामले में रिमांड पर चल रहे पांच में दो आरोपित रिजवान निवासी खरखड़ी तथा अजय निवासी जालंधर को रिमांड अवधी पूरे होने के बाद बृहस्पतिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।

    इसके अलावा अमृतसर से गिरफ्तार किए गए आरोपित संदीप, अमनदीप व जसकरण को बीते रविवार को गिरफ्तार किया गया था वे तीनों भी आठ दिन की पुलिस रिमांड पर है। पूछताछ में अहम जानकारी के मिलने के बाद जांच दल की एक टीम को अमृतसर के लिए रवाना कर दिया गया है। देश की सुरक्षा से जुटा मामला होने के कारण इसका जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है।

    इसमें अब एसआईटी के अलावा आईबी व एसटीएफ भी जांच में जुटी हुई है। एसआईटी में दो और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को शामिल किया गया है। अब टीम में पानीपत एसटीएफ के डीएसपी अमन और अंबाला एंटी टेररिस्ट स्क्वाड के डीएसपी अजीत भी जांच का हिस्सा बन गए हैं। पहले इस मामले में तावडू के डीएसपी अभिमन्यू लोहान अकेले जांच अधिकारी हैं। साथ ही, तावडू सीआईए प्रभारी और सदर थाना प्रभारी भी एसआईटी के सक्रिय सदस्य हैं।

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में हवाला लेन-देन से जुड़े बड़े सबूत जांच के दौरान हाथ लगे हैं। मुख्य आरोपित रिजवान की भूमिका सबसे अहम बताई जा रही है। उसने पिछले तीन माह में पांच बार पंजाब का दौरा करके लाखों रुपये की राशि देशविरोधी गतिविधियों के लिए उपलब्ध कराए, जो विदेश से उसके खातों में आई थी।

    यह खाता पंजाब नेशनल बैंक की शाखा तावडू में था। आरोपितों के बैंक खातों की गहन जांच में लगभग 45 लाख रुपये के लेन-देन का मामला भी उजागर हुआ है। यह मामला हरियाणा से लेकर पंजाब तक चर्चा में बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Delhi Blast: हमास से सीखना चाह रहे थे ड्रोन से अटैक करने की तकनीक, NIA की जांच में बड़ा खुलासा